मकर सक्रांति को भाण्डावपुर तत्वत्रयी प्रतिष्ठा का आमंत्रण संपूर्ण मध्यप्रदेश में

19 फरवरी को होगी प्रतिष्ठा


नागदा :-
अति प्राचीन भाण्डवपुर महातीर्थ की पावन धरा पर 19 फरवरी को आयोजित भव्याति भव्य प्रभु श्री महावीर स्वामी बावन जिनालय, श्री वर्धमान राजेंद्र जैनागम मंदिर, श्री शाश्वत जिन चैत्य मंदिर, श्री गणधर पूर्वाचार्य मंदिर, परम पूज्य गुरुदेव राजेन्द्र सूरीश्वरजी गुरु मंदिर, पुण्य सम्राट जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. समाधि मंदिर, प.पू.योगिराज श्री शांतिविजय जी म.सा.समाधि मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका शहर शहर निमंत्रण देने हेतु  14 जनवरी 2024  मकर संक्रान्ति  को तत्वत्रयी प्रतिष्ठा आमंत्रण यात्रा निकाली जा रही है।श्री संघ व परिषद् साथी यात्रा के माध्यम से  त्रिस्तुतिक संघ के साथ साथ नगर,गांव के अन्य संघ या समुदाय, खरतरगच्छ, दिगंबर , स्थानकवासी आदि संघ में भी आमंत्रण पत्रिका दी जानी है को लेकर भी कार्य योजना तैयार की गई।  

नगर के वरिष्ठ महानुभाव जो संघ या परिषद में विशिष्ट पदों पर रहे हैं, एवं राजनैतिक सामाजिक पदों पर बैठे विशिष्ट जनप्रतिनिधि मंत्री, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी आदि सभी को प्रतिष्ठा की आमंत्रण सूूचना व भावभरा निमंत्रण देंगे।  संघवार प्रवास यात्रा निम्बाहेडा, पिपलिया रावजी, बिनोता , रानीखेड़ा, सतखंडा,कचरिया खेड़ी,निकुभ, नयागांव, नीमच, नारायणगढ़,मंदसौर,दलौदा, कचनारा,ढोढर,संजीत,बही पार्श्वनाथ,जावरा,पिपलौदा,कालूखेड़ा,सरसी,रिंगनोद,खाचरौद,भाटपचलाना,रूनीजा,रत्ताखेडा,बडावदा,नागदा,महिदपुर ,उज्जैन (नयापुरा),उज्जैन(नमकमंडी),मक्सी,अवंतिका पार्श्वनाथ,नरवर,शोध संस्थान उज्जैन,रतलाम,नामली,सैलाना , खरसोदकला , बडनगर,बदनावर झाबुआ, रंभापुर, मेघनगर, टांडा,बाघ,कुक्षी,अलीराजपुर तालनपुर,लक्ष्मणी जी तीर्थ,इंदौर (कुंवरमंडली), इंदौर (गुमास्ता नगर) ,लाबरिया ,बरमंडल, जोलाना, भोपावरजी तीर्थ ,सरदारपुर,जोबट ,भाभरा, खट्टाली, पारा, राणापुर,रिंगनोद,झकनावदा ,रायपुरिया, पेटलावद, सारंगी, बामनिया,करवड़ ,खवासा ,कुशलगढ,झालोद,थांदला ,धार,राजगढ,दसई,महिदपुर रोड ,ताल आलोट , चोमेला, नागेश्वर जी तीर्थ, बरडिया गोयल, अष्टापद जी तीर्थ, अंजड, बड़वाह व मनावर आदि स्थानो पर एक ही दिन मे सभी संघ व परिषद् परिवार के सहयोग से पुरी होगी। 


अखिल भारतीय श्री राजेंद्र  जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री  व मिडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने  समस्त श्रीसंघ,शाखा परिषद् से भावभरी विनंती हैं कि यात्रा में सहभागिता कर अपनी समर्पणता का परिचय दे। आपका सहकार संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम