जीवन लाल जैन चाय वाले का नाम नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज
कई पुरस्कारों से है सम्मानित
नागदा (मध्यप्रदेश) :- जैन समाज का बुक पहला बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रदान करने वाली संस्थान"नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड" मध्य प्रदेश के दिल से अमीर समाजसेवी जीवन जैन का नाम नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज करने जा रही है. संस्थान के संस्थापक विनायक अशोक लुनिया ने नाम दर्ज करने की सहमति प्रदान करते हुए बताया की आगामी फरवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में अंतराष्ट्रीय कलाकार ताल सम्राट आदित्य नारायण बनर्जी न्यू जर्सी, यूएसए, एवं पखवाज वादक राज देशमुख, शिकागो, यूएसए के एक दिवसीय दौरा के दौरान जीवन जैन को रिकॉर्ड प्रदान किया जायेगा .
लुनिया ने बताया की जैन समाज के कोई भी व्यक्ति जो ऐतिहासिक कार्य कर रहा हो वह स्वयं या समूह में व् सामाजिक संगठन एवम् गुरु भगवंत नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए नामांकन दर्ज करवा कर स्वीकृति प्राप्त कर सकते है.
संसथान के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है की नवकार वर्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए नामांकन पक्रिया जारी है .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें