भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होनेपर बाइक रैली

मीरा भायंदर भाजपा युवा मोर्चा के आयोजन


भायंदर :-
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन सरकार व सेवा के 8 वर्ष  पूर्ण होने पर जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा मीरा भाईंदर जिला द्वारा रविवार को विकास तीर्थ  बाइक रैली  का आयोजन किया गया है,जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भाग लिया। छत्रपति शिवाजी महराज के पुतला काशीमीरा से शुरू हुई यह रैली मीरा रोड और भाइंदर के कई इलाकों में घूमते हुए रैली का समापन भाईंदर पश्चिम के मैक्सेस माॅल पर हुआ। 

युवा जिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया था। विकास तीर्थ रैली को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा की आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री की कार्यशैली का भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व लोहा मानता है लेकिन देश के भीतर जिन्होने साठ साल तक शासन किया उन्हे यह विकास पसंद नही आ रहा और यही कारण है कि विपक्ष सोची समझी साजिश के तहत हमारे यशस्वी प्रथानमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है जिसका भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता मुंहतोड जवाब देगा। 

युवा जिलाध्यक्ष दरोगा पांडेय ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने मात्र आठ साल के शासन में देश की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल दी। पांडेय के अनुसार जनधन योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना,बीमा योजना सहित ना जाने कितनी गरीबों की योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू किया है और आज हमने इन्ही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए के लिए इस विकासतीर्थ रैली का आयोजन किया है।रैली में पार्टी के पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।