श्री वरकाणा पार्श्वनाथ तीर्थ में सोलार प्लांट भेट

 कोठारी परिवार ने लिया लाभ

गोडवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ व 108 पार्श्वनाथ में से एक ऐसे श्री वरकाणा पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन तीर्थ में साध्वीजी  अक्षयरत्ना श्रीजी (मधू मसा) आदी ठाणा 3 की निश्रा में पूनम के आयोजन के साथ सोलार प्लांट का उद्घाटन जेठ सुद पूनम के आजीवन लाभार्थी मातुश्री शांतीबाईं जुहारमलजी कोठारी परिवार के सुपुत्र ओसवाल रत्न रमेश कोठारी, भतीज दिनेश कोठारी ने किया।

इस अवसर पर तीर्थ अध्यक्ष प्रवीणकुमार लुणिया, उपाध्यक्ष  शांतीलाल बोकडिया, उपाध्यक्ष जंयती बोराणा (एमके शाह ज्वैलर्स), कोषाध्यक्ष अशोक तापडिया ट्रस्टी छगन छाजेड व लाभार्थी परिवार  से ममता बेन,टीना बेन, दिनेश कोठारी के प्रींस नादाना, जोधान जैन तीर्थ के अध्यक्ष माणेकराज एम शाह सचीव तेजराज लुणिया, प्रसीद्ध वकील इंदरमल भंडारी,विठूडा के अध्यक्ष वक्तावरमल लोढ़ा रानीगॉव जैन संघ के अध्यक्ष  महेन्द्र कुमार दादाई  आदि आसपास के गांवों के लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।