क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) की बैठक सम्‍पन्‍न

सदस्यों के सुझाव महत्वपूर्ण :- महाप्रबंधक


मुंबई :-
पश्चिम रेलवे की 34वीं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) की दूसरी बैठक बुधवार, 22 जून, 2022 को मुंबई सेंट्रल स्थित रेल निकुंज में आयोजित की गई। समिति के अध्‍यक्ष पश्चिम रेलवे के  महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रकाश बुटानी  ने बैठक की अध्यक्षता की।पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस बैठक में क्षेत्रीय रेल परामर्शदात्री समिति के 40 सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें नंदुरबार की सांसद डॉ. हीना विजय कुमार गावित और नवसारी के विधायक पीयूष दिनकरभाई देसाई शामिल थे।

पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न उपलब्धियों, यात्री सुविधाओं और इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर संबंधी कार्यों पर  एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। बैठक के दौरान सदस्यों ने रेल से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं/सेवाओं में सुधार के लिए सुझाव दिए।

महाप्रबंधक ने सभी सदस्यों को अपने बहुमूल्य सुझाव देने के लिए आभार व्यक्त किया और सदस्यों को उनके मुद्दों की जांच करने और बैठक के दौरान उठाए गए उनके मुद्दों पर उचित/व्यवहार्य कार्रवाई करने का आश्‍वासन दिया।बुटानी ने कहा कि क्षेत्रीय रेल समिति के सदस्यों के सुझाव महत्वपूर्ण हैं और इससे पश्चिम रेलवे को अपने यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद मिलती है। बैठक के दौरान पश्चिम रेलवे के विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष भी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।