नयानगर की मवीज टाक बनेगी शहर की प्रथम आयएएस

यूपीएससी परीक्षा में मिली सफलता                    


भाईंदर :- केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष होनेवाली युपीएससी परीक्षा में इस बार जहॅा खासकर लडकीयों ने बाजी मारी वहीं मिरा भाईंदर के नयानगर कानुनगो कॅाम्पलेक्स में रहनेवाली      मवीस अब्दुल करीम टाक युपीएससी में 386 स्थान पर पास हुई है। युपीएससी परीक्षा में कामयाबी हासिल करनेवाली मवीज टाक मिरा भाईंदर शहर की वो पहली छात्रा है जो अब आयएएस बनेगी। 

महाराष्ट्र शासन के पुर्व राज्यमंत्री डॉ आसिफ शेख ने युपीएससी में कामयाबी मिलने पर मवीज टाक के घर जाकर उसका अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी और परिवार को भी बच्चीयों को अच्छी शिक्षा देने के लिए बधाई दी। मवीज के पिता राजस्थान से है और वे मुंबई हाईकोर्ट में निजी तौर पर टांन्सलेटर का काम करते है वे बिलकुल सीधेसाधे मिडल क्लास फॅमिली के होने के बावजुद उन्होने अपनी तीनों बेटीयों की उच्चशिक्षित बनाया है। उनकी तीनों बेटीयां भी युपीएससी की तैयारी कर रही है।

मवीज टाक ने स्कुल की शिक्षा केम्ब्रिज व कॅालेज रॅायल महाविधालय मिरारोड से करने बाद दिल्ली के जामिया युपीएससी कोचिंग सेंटर से कडी मेहनत करके कामयाबी हासिल की है। शेख ने कहा कि मीरा भाईंदर से युपीएससी पास होनेवाली व आयएएस बननेवाली मवीज टाक प्रथम छात्रा है।जिससे शहर का गौरव बढा है और आनेवाले समय मे मीरा भाईंदर के सभी प्रतिभाशाली युवा छात्र छात्रायें प्रेरणा लेकर आयएएस आयपीएस बनेंगे इसमें कोई शक नहीं है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।