नालासोपारा स्टेशन पर मोबाइल चोर गिरफ्तार

इंचार्ज सलारिया के आने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत


वसई :- 
रेल यात्रियों की बेहतर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ नालासोपारा बखूबी स्टेशन पर अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही है, इसी क्रम में आरपीएफ ने फिर से नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर वसई जीआरपी को सौप दिया।जांच वसई जीआरपी कर रही है। बतादे कि, आरपीएफ इंचार्ज राजीव सिंह सलारिया के आने के बाद रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलती दिखाई रही है। 

आए दिन स्टेशन पर विभिन्न मामलों में अपराधी पकड़े जा रहे है। बताया गया है कि 1 जून को आरपीएफ के ए.सी. विनोद कुमार शर्मा, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल सतपाल सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी करने के बाद 01 मोबाइल चोर सद्दाम मुस्लिम रहाण ( 30 ), निवासी, वसई (पश्चिम) प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 से नालासोपारा स्टेशन से धर दबोचा गया, पूछताछ के बाद उसने चोरी के मोबाइल का अपना दोषी कबूल कर लिया और उसे जीआरपी वसई को सौंप दिया गया। मोबाइल की कीमत 10,500 रुपये हैं। वसई जीआरपी ने आरोपी सद्दाम के ऊपर कलम 379 के तहत केस दर्ज किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।