अक्षयरसा श्रीजी का चातुर्मास सांचोड़ी में

9 जुलाई को होगा प्रवेश


सांचोड़ी :-
मरुधर ज्योति,परम पूज्य साध्वी श्री अक्षयरसा श्रीजी (मधु म.सा.) आदि ठाणा का इस वर्ष का चातुर्मास पाली जिला के सांचोड़ी में होगा।

श्री जैन संघ, सांचोड़ी के तत्वावधान में चातुर्मास प्रवेश 9 जुलाई को विजय मुहूर्त में होगा।संघ अध्यक्ष जयंतीलाल सोलंकी व सचिव विनोदकुमार लुनिया ने गुरु भक्तो व सकल संघो को चातुर्मास में दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की है।

साध्वीजी के चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।