पारस मुनि का चातुर्मास कालावाड़ में

हर्षोल्लास के साथ हुआ चातुर्मास प्रवेश


जामनगर :-
गोंडल संप्रदाय के महामंत्र प्रभावक पूज्य श्री जगदीशमुनि म.सा. के सुशिष्य पूज्य श्री पारसमुनि म.सा. एवं ध्यान साधक श्री हसमुखमुनि म.सा. के सुशिष्य सरल स्वभावी  श्री चेतनमुनि म.सा. चातुर्मास जामनगर जिला के कालावड (शीतला) में है।चातुर्मास प्रवेश हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

पारस मुनि चातुर्मास साधना के निमित्त निम्न पते पर बिराजमान है।

चातुर्मास साधना स्थल

यतिवर्य पूज्य श्री गांगजीऋषिजी की डेरी , शितलामाता मंदिर के पास, राजकोट-कालावड-जामनगर हाईवे , कालावड (शीतला), जिल्हा:जामनगर, गुजरात,  पिनकोड : 361160




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।