साध्वी सहित्यरसा श्रीजी का चातुर्मास कोसेलाव में

भाव प्रवेश 9 जुलाई को 


कोसेलाव :-
श्री नाकोड़ा तीर्थोद्वारक, मेवाड़ केशरी, परम पूज्य आचार्य श्री हिमाचलसूरीश्वरजी म. सा. समुदाय के गच्छाधिपति परम पूज्य  आचार्य श्री विजय रविशेखरसूरीश्वरजी म. सा. की आज्ञानुवर्तिनी सरलमना, साध्वीवर्या श्री साहित्यरसा श्रीजी म. सा. ( सुशीला म. सा.) प. पू. साध्वी श्री सानिध्यरसा श्रीजी म. सा. आदि ठाणा 2 का चातुर्मास कोसेलाव में होगा।

श्री कोसेलाव जैन संघ के सानिध्य में चातुर्मास प्रवेश 9 जुलाई को  सुबह 7 बजे होगा। चातुर्मास स्थल श्री पोरवाल जैन धर्मशाला हैं।संघ ने चातुर्मास दौरान दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।