पुना बाली जैन संघ का सम्मेलन 26 जून को

 दो वर्ष बाद हो रहा कार्यक्रम


पुना
:- श्री बाली जैन संघ,पुना के तत्वावधान में पुना के बाली निवासियों का स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया है।महावीर प्रतिष्ठान में इसका आयोजन रविवार 26 जून को सुबह से किया गया है।

संघ के अध्यक्ष दिलीप राठौड़ ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि जीतो चेप्टर पुना,के संस्थापक अचलचंदजी वालचंदजी जैन तथा विशेष अतिथि श्री ओसवाल श्वेतांबरमूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ,बाली के अध्यक्ष बाबूलालजी भुरमलजी मंडलेचा (मीठी मां)हैं।इस अवसर पर तपस्वियों व छात्र छात्राओं का सम्मान, विचार मंच व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।पुना में रहते बाली निवासी परिवार सहित आमंत्रित है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।