हंसरत्न सूरीश्वरजी का चातुर्मास जुहु में

 30 जून को होगा प्रवेश


मुंबई :-
परम पूज्य दिव्य तपस्वी आचार्य श्री विजय हंसरत्न सूरीश्वरजी महाराज साहेब व वचन प्रभावक आचार्य श्री विजय तत्वदर्शन सूरीश्वरजी महाराज साहेब आदि ठाणा का चतुमस मुंबई के उपनगर जुहुं में हो रहा है।

जुहू स्कीम जैन संघ के तत्वावधान में गुरुदेव का प्रवेश 30 जून को सुबह 9 बजे होगा।चातुर्मास विराधना के विष दूर करके  आराधना अमृतपान करने का पुण्य पर्व वासना से विमुख होकर उपासना करने का सुहाना पर्व कर्मबंधन से मुक्त होकर मुक्ति महल में सफर करने का सुंदर पर्व दुर्गीत के द्वार बंद करके सद्गति के द्वार में प्रवेश करने का अद्वितीय पर्व हैं।

चातुर्मास के लाभार्थी सांडेराव निवासी श्रीमती पवनदेवी मगनलाल मेहता (मधुबन टोयोटा) परिवार हैं।संघ ने चातुर्मास में दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की है।

चातुर्मास स्थल :- 

जुहू स्कीम जैन संघ,पहला माला, मेहता अमेज बिल्डींग, जे.वी.पी.डी. रोड नं. 7, जुहू स्कीम, विलेपार्ले, मुंबई 400049





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।