कविरत्न मणिप्रभ विजयजी का चातुर्मास नाडोल में

 9 जुलाई को प्रवेश


नाडोल :-
श्री नीति सूरीश्वरजी समुदाय के परम पूज्य आचार्य श्री विजय महेंद्रसागर सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य कवि रत्न,प्रवर्तक श्री मणिप्रभ विजयजी म.सा.आदि ठाणा का चातुर्मास पाली जिले के नाडोल गांव मे हो रहा है।


श्री नाडोल जैन संघ के तत्वावधान में चातुर्मास प्रवेश 9 जुलाई को होगा।इस अवसर पर साध्वी श्री ललितप्रभा श्रीजी (लेहेरो म.सा.) की शिष्या साध्वी श्री हर्षप्रभा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा 3 का भी सानिध्य मिलेगा।यह जानकारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मंडलेशा ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।