जीव सुरक्षित रहेंगे तभी पृथ्वी सुरक्षित रहेगी: राहुल नार्वेकर
जय आबूराज सेवा फाउंडेशन एवं माली नवयुवक मित्र मंडल का कार्यक्रम
मुंबई। चीरा बाजार स्थित माहेश्वरी भवन परिसर में जय आबूराज सेवा फाउंडेशन एवं माली नवयुवक मित्र मंडल मुंबई द्वारा एक स्वागत एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां उपस्थित लोगों ने जीवदया, समाजसेवा और वर्तमान की राजनीतिक परिदृश्य को लेकर जोरदार वार्तालाप का दौर चला। अंत में आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सबसे पहले बोलते हुए विधायक राहुल नार्वेकर ने कहा कि जब तक जीव सुरक्षित नहीं हैं तब तक पृथ्वी भी सुरक्षित नहीं हो सकती यहीं प्रकृति का सिद्धांत है। इसीलिए यदि इस पृथ्वी को सुरक्षित रखना है तो हमें जीवों को भी सुरक्षित रखना पड़ेगा। नार्वेकर ने आगे कहा कि, “एक विधान सभा सदस्य होने तथा जैन धर्म का अनुयायी होने के नाते जीव दया के मामले में मैं कोई समझौता नहीं कर सकता, क्योंकि जीवदया कॉम्प्रोमाइज करने का विषय ही नहीं है। कहा कि भले ही हमारी भावनाओं को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया हो लेकिन हमारी व्यक्तिगत रूप से सिर्फ एक ही भावना है “जीव सुरक्षित तो विश्व सुरक्षित” और विश्व सुरक्षित रहने के लिए जो आवश्यक कदम होगा हम जरूर उठायेंगे। जैन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाये बगैर भी ऐसा किया जा सकता है क्यों अहिंसा ही हमारी संस्कृति और संस्कार है।
जैन संत निलेशचन्द्र ने कहा कि, “हमारा मारवाड़ी समाज हर किसी के दु:खदर्द में काम आने वाला समाज है। राम रावण की तरह ही मारवाड़ी मराठी की भी राशी एक ही है, लेकिन राहुल नार्वेकर जी हमारे लिए राम की तरह हैं। निलेशचंद्र जी ने याद दिलाया कि विले पार्ले में जैन समाज के जब मंदिर का मामला हुआ था तब कोई जनप्रतिनिधी या मंत्री नहीं आया तब राहुल नार्वेकर हमारे साथ खड़े रहे। 100 साल पुराने मंदिर को बचाने के समय भी नार्वेकर ने साथ दिया था। निलेशचंद्र ने आगे कहा कि, गौ माता को राज्यमाता घोषित करने जैसा महान कार्य भी राहुल नार्वेकर के नेतृत्व में हुआ है इसकी जितना सराहना की जाय कम है।
जैन श्रेष्ठी हार्दिक हुंडिया ने मुंबई में चल रहे कबूतरखाने के मामले को लेकर निलेश मुनि द्वारा उठाये गये कदम की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में गुरूदेव मुंबई की फिल्मी दुनिया के हीरो से बढ़कर समाज के हीरो बन गये हैं। महाराष्ट्रीय होने के बावजूद भी निलेशचंद्र विजय 36 कौम को साथ लेकर चल रहे हैं। किसी भी तरह धर्मकार्य और जीवदया के कार्यों में इनकी सहभागिता बढ़-चढ़कर होती है। राहुल नार्वेकर और निलेशचंद्र विजय ने जीवदया का जो बीड़ा उठाया है इसमें ये काफी हद तक सफल भी रहे हैं। सभा के दौरान उपस्थित बच्चों को हार्दिक हुंडिया ने कहा कि आप सब एक फोटो गुरूदेव के साथ अवश्य लें ताकि आप लोगों को भी जीवदया की प्रेरणा मिलती रहे।
जय आबूराज संस्था द्वारा आयोजित राजस्थान में जो बच्चे टॉपर बने हैं उनके फ्लाइट से मुंबई लाकर उनका सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम 10 सालों से मोहन माली और उनकी टीम के नेतृत्व में किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें