आचार्य सुनील सागर को प्राकृत प्रभाकर सम्मान
आचार्य सुनील सागर को प्राकृत प्रभाकर सम्मान
अहमदाबाद :- परम पूज्य मुनि कुंजर आचार्य श्री आदिसागर अंकालीकर परंपरा के चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य भगवंत १०८ श्री सुनील सागर जी गुरुदेव अहमदाबाद में चातुर्मास रत आचार्य श्री के दर्शनार्थ पधारकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेद्र पटेल ने आशीर्वाद लिया व आचार्य भगवंत को श्रीफल भेंट किया।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर आचार्य भगवंत सुनील सागर गुरुदेव को मुख्यमंत्री ने `प्राकृत प्रभाकर’ उपाधि से अलंकृत किया ।कार्यक्रम में चातुर्मास कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें