शिक्षा से कोई वंचित ना रहे :- गणि राजेंद्र विजयजी
कंप्यूटर शिक्षा का आरंभ
बड़ोदा :- श्री रामचंद्र लम्बरदार चैरिटेबल ट्रस्ट संचालित आधुनिक युग बुक कम्प्यूटर लाईब्रेरी शिक्षा का आरंभ कार्यक्रम मुख्य अतिथि गणि राजेंद्र विजयजी म.सा.ने किया। गणिवर्य ने कहा कि आज के युग मे शिक्षा सबसे जरूरी हैं, और हर व्यक्ति ने इसके लिए काम करना होगा।जीवन मे कोई शिक्षा से वंचित ना हो इसके लिए संपन्न लोगों को आगे आना होगा।
इस अवसर पर सांसद राजकुमार सांगवान सहित अनेक महानुभाव उपस्थि थे। विशेष रवि आर्य जो कैलिफोर्निया (USA) के सहयोग से यह कार्य संभव हुआ है जो अपनी मातृ भूमि किरठल को शिक्षा के ज्ञान यज्ञ से सिंचित करने का जिन्होंने संकल्प लिया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें