पर्युषण महापर्व पर डेली कॉलेज में दिया जाता है जैन भोजन

18 दिन की जाती भोजन की व्यवस्था


इंदौर :-
मध्यप्रदेश  के प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल डेली कॉलेज इंदौर में विगत चालीस वषो से जैन समाज के महापर्व पर्युषण पर्व पर जैन समाज के बच्चों को पुष्पा पांड्या के प्रयास से जैन विद्यार्थियों को १८ दिन शुद्ध जैन भोजन की व्यवस्था की जाती है । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि शहम का भोजन सूर्यास्त पूर्व दिया जाता है । 

इस हेतु प्रति वर्ष पलासिया जैन समाज की वरिष्ठ सदस्या विजिया पहाड़िया, मंजू अजमेरा, पुष्पा कटारिया ,सोनाली जैन इंद्रा अजमेरा ,सुमन जैन , पुष्पा बाकलीवाल आदि तथा अभिभावकों के साथ हर वर्ष निवेदन करने जाती हैं ।

इस वर्ष भी पुष्पा पांड्या और सोनाली जैन ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हर्षवर्धन सिह को २० अगस्त से प्रारम्भ होने वाले श्वेताम्बर आम्नाय के तथा २८ अगस्त से ६ सितम्बर तक होने वाले दिगम्बर आम्नाय के दस लक्षण महापर्व तक विद्यार्थियों को जैन भोजन सूर्यास्त पूर्व देने के लिए पत्र दिया । दद्दू ने कहा कि निरंतर ४० वर्षों से इस व्यवस्था  से बच्चों में संस्कार व सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने में सहयोग देने हेतु धन्यवाद दिया ।साथ ही विद्यालय में क्षमावणी पर्व भी मनाए जाने का निवेदन किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप