कल्पसूत्र वोहराने का चढ़ावा 211000 में भाग्यशाली पालगोता परिवार को मिला

डहाणू स्थित मोहनखेड़ा तीर्थ में पर्युषण की धूम


डहाणू (महाराष्ट्र) :-
श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ दहाणु में भितर बसो भगवान चातुर्मास पर्व 2025 ज्ञान व आराधना के साथ हो रहा है। इस पावन भूमि पर बंधु बेलडी़ सुरि ऋषभ कृपापात्र शिष्य मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म.सा.मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा का प्रथम यशस्वी चातुर्मास तप जप ध्यान आराधना युक्त धुमधाम से चल रहा है। 

पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व की आत्मिक आराधना चल रही है. सैकड़ो आराधक प्रतिदिन जिनवाणी का दोनों समय लाभ एवं दोनों समय प्रतिक्रमण का लाभ ले रहे हैं। प्रतिदिन 100 से अधिक आराधक एकासना बियासना कर रहे हैं.पर्व के तीसरे दिन गुरु भगवंतों के द्वारा प्रवाहित जिनवाणी में दान धर्म की महिमा सुनकर कल्पसूत्र वोहराने का चढ़ावा 2.11लाख में भीनमाल राजस्थान के मंजूबेन कांतिलाल पालगोता परिवार को मिला। इसी तरह वासक्षेप द्वारा पांच ज्ञान पूजा की बोलियां भी  बढ़-चढ़कर बोली गई। पहली पूजा शीलाबेन चंपालालजी वगमलजी बोहरा भीनमाल, दूसरी पूजा भरत भंवरलालजी लूक्कड़ भीनमाल, तीसरी पूजा अशोक घीसुलालजी सांडेराव चौथी पूजा बिंदुबेन रमेश कुमारजी बागरा पांचवी पूजा पारसमणी बेन महेंद्र कुमारजी भंडारी राजगढ़ (एम.पी)को लाभ मिला। 

सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु बंधु बेलडी़ के श्रीमुख से तात्विक ओजस्वी प्रवचन का लाभ लेने पधार रहे हैं एवं तप त्याग कर रहे हैं।  भक्तामर प्रवचन आदि में प्रभावना हो रही है। प्रथम चातुर्मास कीर्तिमान के साथ गतिमान है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप