भायंदर में डीम कन्व्हेन्स प्रक्रिया को मिलेगी रफ्तार
जिला उप-पंजीयक को प्रत्येक बुधवार को भाईंदर कार्यालय से काम करने के आदेश
मीरा-भाईंदर :- मीरा-भाईंदर की इमारतों की डीम कन्व्हेन्स प्रक्रिया अब तेज होने वाली है। राज्य सरकार ने हाल ही में जिला उप-पंजीयक को हर बुधवार को भाईंदर कार्यालय से कार्य करने के आदेश जारी किए हैं। स्थानीय विधायक नरेंद्र मेहता ने डीम कन्व्हेन्स प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु जिला उप-पंजीयक को मीरा-भाईंदर कार्यालय में हफ्ते में एक दिन उपस्थित रहने की मांग की थी। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।
मीरा-भाईंदर के विभिन्न क्षेत्रों में दस हजार से अधिक पुरानी इमारतें हैं, जिनके पुनर्विकास की वर्तमान में आवश्यकता है। इसके लिए सरकारी नियमों के अनुसार संबंधित इमारत का डीम कन्व्हेन्स होना आवश्यक है। लेकिन पहले कई इमारतों की यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी। इसके चलते नागरिकों को डीम कन्व्हेन्स प्रक्रिया के लिए ठाणे स्थित जिला उप-पंजीयक कार्यालय में जाना पड़ता था।
इस कार्यालय में आने-जाने में पूरा दिन व्यर्थ जाता था। साथ ही कार्यालय की विभिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारी को देखते हुए एक ही बार में प्रक्रिया पूरी करना संभव नहीं होता था। इसके कारण नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए विधायक नरेंद्र मेहता ने राज्य के सहकार मंत्री बाबासाहेब पाटील से निवेदन किया था कि जिला उप-पंजीयक को सप्ताह में एक दिन मीरा-भाईंदर स्थित उप-पंजीयक कार्यालय से कामकाज करने के आदेश दिए जाएं।
अब राज्य सरकार के सहकार, पणन व वस्त्रोद्योग विभाग ने ठाणे के जिला उप-पंजीयक (सहकारी संस्थाएं) को आदेश दिया है कि वे प्रत्येक बुधवार को भाईंदर स्थित उप-पंजीयक कार्यालय से डीम कन्व्हेन्स और संबंधित अन्य कार्यों को संपन्न करें।
मीरा-भाईंदर की कई पुरानी इमारतों का पुनर्विकास अब तेज गति से हो सकेगा। मुख्यतः डीम कन्व्हेन्स प्रक्रिया में देरी के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। लेकिन अब की गई मांग के अनुसार इस सप्ताह से जिला उप-पंजीयक भाईंदर कार्यालय से कार्य करेंगे, जिससे कन्व्हेन्स प्रक्रिया को गति मिलेगी और इसका लाभ शहर की सैकड़ों सोसायटियों को होगा।
.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें