कर्नाटक में 250 से अधिक आंगनबाड़ी के स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित
इंटरनेशनल भक्तामर हीलिंग एंड रिसर्च फाउंडेशन का कार्यक्रम
सदलगा (कर्नाटक) :- इंटरनेशनल भक्तामर हीलिंग एंड रिसर्च फाउंडेशन के सौजन्य से हाल ही में कर्नाटक राज्य की पवित्र भूमि सदलगा में एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के तहत 250 से अधिक आंगनबाड़ी के स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित की गई। साथ ही बच्चों को जीवन में अहिंसा, शाकाहार और सात्त्विकता अपनाने तथा अंडे के सेवन से बचने की प्रेरणा दी गई।
डॉ अनीश जैन के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम में फाउंडेशन की मुख्य सलाहकार एवं प्रसिद्ध भक्तामर स्तोत्र साधिका डॉ. सुमन पाटनी (इचलकरंजी) विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि जहाँ गुरुदेव ने जन्म लिया है, वहाँ हम सबका कर्तव्य है कि जगह-जगह अहिंसा और करुणा का संदेश फैलाएँ।उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय की चेतना को आंदोलित करते हुए लोगों को अहिंसक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
फाउंडेशन ने उनके सहयोग और नेतृत्व के प्रति अनेकानेक आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि वे इस महान कार्य को बड़ी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाती रहेंगी।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें