रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास

रेल मंत्री से सहयोग की अपील


मुंबई :- 
राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ एक बार फिर रेल विकास के लिए नए सिरे से कोशिश में जुट गया है। संघ की नवगठित कमेटी के नेतृत्व में, मारवाड़ और मुंबई के बीच रेल नेटवर्क को मजबूत करने, मारवाड़ के स्टेशनों के लिए आरक्षण कोटा बढ़ाने और नई ट्रेनें शुरू करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। प्रवासी संघ के अध्यक्ष विमल रांका ने कहा है कि इस पहल का उद्देश्य मारवाड़ क्षेत्र के प्रवासियों को बेहतर रेल सुविधाएं प्रदान करना और क्षेत्रीय रेल नेटवर्क को सशक्त बनाना है। हाल ही में प्रवासी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से मुलाकात की एवं रेल मंत्री से भी मुलाकात अपेक्षित है। 

संघ के उपाध्यक्ष सिद्धराज लोढ़ा ने बताया कि प्रवासी संघ की प्रमुख मांगों में मुंबई सेंट्रल से खातीपुरा-जयपुर के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन को दैनिक और नियमित रूप से संचालित करना तथा राणकपुर एक्सप्रेस को पुराने टाइम टेबल से चलाने सहित कुछ नई ट्रेनें संचालित करना शामिल है। प्रवासी संघ के अध्यक्ष रांका ने इस संबंध में संघ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सहयोग की अपील की है। यह ट्रेन मारवाड़ और जयपुर के बीच यात्रा करने वाले प्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह व्यापार, नौकरी और अन्य जरूरतों के लिए उनकी यात्रा को सुगम बनाएगी। प्रवासी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से हाल ही में मुलाकात कर मुंबई-मारवाड़ मार्ग पर रेल सुविधाओं में वृद्धि और रेल विकास के लिए सहयोग मांगा है। विशेष रूप से राणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन को उसके पुराने टाइम टेबल के अनुसार फिर से संचालित करने की मांग की है। 

यह ट्रेन मारवाड़ क्षेत्र के प्रवासियों की समयानुकूलता के हिसाब से अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रवासी संघ ने कहा है कि राणकपुर एक्सप्रेस के पुराने समय-सारिणी के अनुसार संचालन से यात्रियों को अधिक सुविधा होगी। इस मांग को लेकर भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी एक ज्ञापन भेजा गया है। प्रवासी संघ का की मांग है कि राणकपुर एक्सप्रेस का नियमित और सुगम संचालन गोड़वाड़ और मुंबई के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए समय और लागत दोनों की बचत करेगा। उल्लेखनीय है कि प्रवासी संघ पिछले पांच दशकों से मारवाड़ और मुंबई व दक्षिण भारत के रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रयासरत है। 

राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ मुंबई और दक्षिण भारत के राज्यों से राजस्थान, विशेष रूप से मारवाड़ क्षेत्र, की रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। संस्था के अध्यक्ष रांका ने कहा कि संघ की कोशिश है कि गोड़वाड़ के रानी, फालना, जवाई बांध और अन्य स्टेशनों के लिए आरक्षण कोटा बढ़ाया जाए, ताकि प्रवासियों को टिकट बुकिंग में आसानी हो। साथ ही, नई ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मांग भी जोर पकड़ रही है, जिससे मारवाड़ क्षेत्र के लोग देश के अन्य हिस्सों से बेहतर तरीके से जुड़ सकें। 

रांका ने कहा है कि प्रवासी संघ की इन पहलों से न केवल मारवाड़ क्षेत्र के प्रवासियों को लाभ होगा, बल्कि राजस्थान और दक्षिण भारत के बीच आर्थिक और सामाजिक संपर्क भी मजबूत होगा। रेल मंत्रालय और पश्चिम रेलवे से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद के साथ, प्रवासी संघ अपने प्रयासों को और तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप