रमेश गायकवाड़ भाजपा सांस्कृतिक सेल के सह संयोजक
सेल को बढ़ाने करेंगें प्रयत्न भायंदर :- समाजसेवी व संस्थाओं से जुड़े रमेश की नियुक्ति भारतीय जनता पार्टी मिरा-भाईंदर शहर जिल्हा सहसंयोजक - सांस्कृतिक सेल पद पर की गई है।यह नियुक्ति जिला अध्यक्ष दिलीप जैन ने की हैं।जैन ने कहा कि उम्मीद है गायकवाड़ पार्टी के लिये काम करेंगे। गायकवाड़ ने नियुक्ति के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,भाजपा, महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, विधायकमीरा-भाईंदर शहर के विधायक नरेंद्र मेहता भाजपा जिल्हाध्यक्ष दिलीप जैन, महिला जिल्हाध्यक्षा सौ. वैशालीताई भोईर,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिल्हा संयोजक अरुण शर्मा व सभी पड़ा।सभी सहकारी और मान्यवरों, पदाधिकारीरियों को कहा कि यह पद एक बड़ी जिम्मेदारी है, और इसके कामों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।