नागदा की बेटी ने यूनिवर्सिटी टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल किया
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में बनी टॉपर नागदा :- नगर की होनहार बेटी रितिका दीपेश शर्मा (बृजवासी) ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में टॉप कर गोल्ड मेडल प्राप्त कर नागदा का नाम गौरवान्वित किया है। रितिका शर्मा प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने 10वीं कक्षा में फातिमा कॉन्वेंट स्कूल, नागदा से 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। वहीं 12वीं कक्षा में एबीपीएस स्कूल से 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान रितिका ने निरंतर मेहनत, अनुशासन और लगन से पढ़ाई कर विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर परिवारजनों, गुरुजनों एवं नगरवासियों में हर्ष का वातावरण है।रितिका की इस सफलता से नागदा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है और वे आने वाली पीढ़ी के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं।