श्री सादड़ी जैन संघ का स्नेह सम्मेलन का तीन दिवसीय आयोजन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगें उद्घाटन
सादड़ी :- इतिहास, संस्कृति व परंपरा का प्रतिक ऐसे सादड़ी सम्मेलन का तीन दिवसीय आयोजन किया गया हैं, जिसे लेकर देश विदेश में बसे सादड़ीनिवासियों में जबरदस्त उत्साह हैं।
श्री सादड़ी जैन संघ के तत्वावधान में 'समृध्दि' थीम पर 27 से 29 दिसंबर तक फालना रोड पर स्थित अरावली अनंता ईलाईट में होनेवाले सम्मेलन का शनिवार 27 दिसंबर को उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगें 29 दिसंबर को समापन राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व सांसद मदन राठौड़ करेंगें।सुबह 9 बजे न्याति नोहरा से शोभायात्रा राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकारों की उपस्थिति में,एंड पंकज बाफना द्वारा साइबर थ्रेट पर मार्गदर्शन, रात 8 बजे शेठ मोतीशा पर नाटक तथा दोपहर 12.30 बजे सादड़ी प्रीमियर लीग (मेन एंड वुमेन्स क्रिकेट) का उद्घाटन होगा।इसमें पुरुषों व महिलाओं दोनों की टीम हिस्सा लेंगी।
सम्मेलन के अन्य कार्यक्रमों में रविवार 28 दिसंबर को सुबह 5.30 बजे: मेरेथॉन दौड (आजाद मैदान) से,सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक EXHIBITION री वाडी, फिर भी दिल है मारवाडी (सादड़ी महिलाओं द्वारा आयोजित),सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ड्राईंग एवं पेन्टींग प्रतियोगीता (बच्चों के लिए),दोपहर 2.30 बजे कॅरम प्रतियोगीता (अरावली बेन्कवेट हॉल),दोपहर 3.00 बजे मोटीवेश्नल स्पीकर सोनू शर्मा ऑर्डिनरी टू एक्सट्राऑर्डिनरी पर बोलेंगे व रात 7.00 बजे से ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो, सुनील ग्रोवर,किकु सारडा, कृष्ना, अभिषेक का शो होगा।29 दिसंबर सोमवार,सुबह 11.00 बजे मेगा सरप्राइज इवेंट,दोपहर 12.00 समापन,शाम 5.00 बजे: पारितोषिक वितरण कार्यक्रम व रात 8.00 बजे: गाला नाईट (बॉलीवुड पार्टी विथ मीत ब्रदर्स द्वारा) प्रस्तुत किया जाएगा।
सम्मेलन के सलाहकार समिति में पोपटलाल सुंदेशा, चंपकलाल सोलंकी, नवरतन पुनमिया व मुख्य समिति में प्रदीप राठौड़, ललित करबावाला (चैयरमेन),हेमंत जैन,फतेचंद रांका, रमेश रांका,नरेश जैन (रांका), भूपेश बाफना, भरत रांका, निमित्त पुनमिया, दिलीप पालरेचा, किशोर बाफना,दिलीप सुंदेशा का समावेश हैं,साथ ही विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें