विभिन्न जैन संघों में गच्छाधिपति धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी का जोरदार स्वागत
वेसु में शिष्य धर्मबोधि के यंहा स्वागत
सूरत :- नगर के वेसु क्षेत्र में पंजाब केशरी आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वर जी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति, श्रुत भास्कर, आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा ने विभिन्न संघों की स्पर्शना करते हुए श्री कैनाल रोड जैन संघ में पदार्पण हुआ।
सर्वप्रथम श्री भटेवा पार्श्वनाथ जिनालय में दर्शन वंदन कर श्री सूरज मंडन पार्श्वनाथ के दर्शन कर श्री सोमेश्वर जैन संघ में भक्तों को अपने प्रवचन से लाभान्वित किया।
गुरुदेव ने समाज की एकता हेतु प्रेरित किया।
तत्पश्चात् श्री कुंथुनाथ जिनालय में दर्शन कर जिनालय में प्रतिष्ठित पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरिश्वर जी को वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।श्री कैनाल रोड शांतिनाथ जैन संघ में सुबह प्रवचन हुआ।गच्छाधिपति ने पापाचार विषय पर सार गर्भित प्रवचन दिया एवं सभी श्रोताओं को आज के दिन गुस्सा न करने का छोटा सा नियम लेने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर सकल श्री संघ की नवकारसी एवं संघ पूजन का लाभ गुरु भक्त परिवार- की ओर से किया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें