जन्मस्थान पर होगी विजय वल्लभ सुरीश्वजी की प्रतिमा स्थापित
गच्छाधिपति धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी करेंगे निश्रा प्रदान
बड़ोदा :- विश्व विख्यात संत,देश के कई राज्यों में शिक्षा की अलख जगानेवाले ऐसे पंजाब केसरी,परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सुरीश्वजी म.सा. की 71वीं पुण्यतिथि पर मूर्ति की स्थापना की जाएगी।इस आयोजन को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है।
वल्लभ समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति,श्रुत भास्कर, परम पूज्य आचार्य श्री धर्मधुरंधर सूरीश्वर की निश्रा में बड़ोदा शहर के पीपलाशेरी में स्थित वल्लभ स्मृति में 17 सितंबर 2025 को पंजाब केशरी गुरुदेव आचार्य श्रीमद विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 71वीं पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। यह कार्यक्रम गुरु वल्लभ की परंपरा के वर्तमान पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी महाराज साहेब की उपस्थिति में होगा।कार्यक्रम के तहत सुबह 6.15 को प्रतिमा स्थापना होगी।बड़ी संख्या में साधु साध्वीजी उपस्थित रहेंगे।
दृतिय दिन 17 सितंबर को भव्य क्षमापना समारोह सुबह 9.30बजे आत्मीय धाम हॉल में होगी व गुरुदेव 16 सितंबर को रात्री स्थिरता श्री आत्मानंद जैन उपाश्रय में करेंगे।प्रतिमा स्थापना दिवस पर संघ ने उपस्थित रहने की अपील की हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें