विश्व जैन सम्मेलन मे वरिष्ठ लेखक पदमचंद गांधी देंगे व्याख्यान

पंचम अंतरराष्ट्रीय जैन सम्मेलन अहमदाबाद में


अहमदाबाद :- 
वर्ल्ड  जैन कनफेडरेशन  (मुंबई) और फेडरेशन ऑफ जैन संगठन (Association)इन नॉर्थ अमेरिका  के संयुक्त तत्वाधान में पंचम अंतरराष्ट्रीय जैन सम्मेलन दिनांक 11 एवं 12 जनवरी 2026 को  अहमदाबाद में संपन्न होगा।इसमें वरिष्ठ लेखक पदमचंद गांधी का भी व्याख्यान होगा।

सम्मेलन के संयोजक डॉक्टर जितेंद्र बी शाह ने बताया कि सम्मेलन में विश्व के अनेक देशों के विद्वान और विचारक भाग लेंगे ।जैन धर्म में आने वाली  चुनौतियां , जैन धर्म की मौलिकता पर किए गए अनुसंधानो के आधार  पर अनेकानेक विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे । इस कड़ी में वरिष्ठ लेखक चिंतक एवं मोटिवेशनल स्पीकर पदमचंद गांधी युवाओं की आजादी और जैन धर्म के नियम- क्या आज प्रासंगिक है ?विषय पर अपने विचार रखेंगे l  

इस कार्यक्रम मे भगवान महावीर के निर्वाण  पश्चात के 2552 वर्षों की अनमोल धरोहर का लेखा-जोखा पेश किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप