एंड रूपल चोरडिया को 'भारत उद्धोग रत्न' पुरस्कार

जैन धर्म का प्रचार प्रसार पहली प्राथमिकता


पुना :-
पिछले चार दशकों से ज्यादा जिनशासन के कार्यों को ज्यादा से लोगों तक पहुंचानेवाली लोकप्रिय पत्रिका जैन परंपरा की संपादिका एंड रूपल चोरडिया को भारत उद्योग रत्न पुरस्कार 2025 से पुना में  सम्मानित किया गया है।पत्रिका के संस्थापक संपादक फूलचंद कटारिया का भी पत्रकारिता में बहुत योगदान था।

केपीएम मीडिया एंड टेक एलएलपी द्वारा चोरडिया को यह पुरस्कार "जैन साहित्य में प्रेरक व्यक्तिमत्व"की श्रेणी में यह पुरस्कार प्रसिद्ध अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।चोरडिया ने कहा कि जैन परम्परा मैगजीन के द्वारा जैन धर्म के सभी समुदायों के शासन हित मे किये गए कार्यो का प्रचार प्रसार करना ही मेरा प्रथम ध्येय है।उन्होंने आयोजको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्होंने मेरे काम को पहचाना और मुझे इस सम्मान से नवाजा। मैं अपने परिवार, मित्रों और सहयोगियों का भी आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मेरे इस सफर में मेरा साथ दिया।चोरडिया ने कहा कि यह पुरस्कार मुझे और अधिक प्रेरित करेगा और मैं जैन साहित्य और संस्कृति के प्रचार प्रसार में और अधिक योगदान कर पाऊंगई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप