अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है BME को :- सुशील कोठारी

बॉम्बे मेटल एक्सचेंज (BME) की नई कार्यकारिणी


मुंबई :
- बॉम्बे मेटल एक्सचेंज (BME) के वर्ष 2025 -27 के  अध्यक्ष पद पर सुशील आर. कोठारी की नियुक्ति हुई।यह नियुक्ति दो साल के लिए होगी।नियुक्ति के बाद कोठारी ने कहा कि वे संस्था के विस्तार व व्यापारियों की समस्याओं को हल करने हेतु हर प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि भारत मे विस्तार के बाद जल्द ही संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना विस्तार करेगी।कोठारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का जो सपना देखा हैं, उसमे हम पूरा साथ देंगे।

संस्था के अन्य पदाधिकारियों में रिकब वी. मेहता - चेयरमैन एमेरिटस,महेंद्र के. मेहता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष पी.जैन  उपाध्यक्ष,अतुल एल. गोयल सचिव, संदीप टी. जैन  निदेशक तत्कालीन पूर्व अध्यक्ष, हेमंत के. पारेख - पूर्व अध्यक्ष (प्रचार एवं कार्यक्रम), अल्पेश पी. मुणोत कोषाध्यक्ष, मिहिर आर. पारिख, संयुक्त सचिव,अभिनीत वी. अग्रवाल निदेशक,अमित आर. सांगई  निदेशक (कानूनी), गौतम पी. पारोलिया निदेशक (सदस्यता राजदूत), गौतम एन.जैन निदेशक, चिराग डी. मजीठिया निदेशक, आकाश एस.शाह निदेशक का समावेश है।निशित ही नई टीम गैर-लौह धातु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा।


ज्ञात हो बॉम्बे मेटल एक्सचेंज (BME) ने अपने अध्यक्ष सुशील आर. कोठारी के नेतृत्व व रिकब वी. मेहता के मार्गदर्शन में कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। BME का उद्देश्य गैर-लौह धातु समुदाय के लिए मुख्य मंच बनना है, जिसमें सदस्य सेवाओं, बाजार सेवाओं और संचालन में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

कोठारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य एक मजबूत और आधुनिक मंच बनना है जो अपने सदस्यों की सेवा करता है, सहयोग को बढ़ावा देता है और नवाचार को प्रोत्साहित करना है।उन्होंने कहा हम सरकारी अधिकारियों और मंत्रालयों के साथ मिलकर काम करने की योजना बना रहे है ताकि सदस्यों के लिए व्यवसाय करना आसान हो सके और महत्वपूर्ण नियमों को व्यावहारिक तरीके से लागू किया जा सके।

रिकब मेहता ने कहा कि BME सभी एसोसिएशनों को एक छत के नीचे लाने और उन्हें संयुक्त रूप से सरकार के समक्ष प्रतिनिधित्व करने की योजना बना रहा है, जिससे उद्योग की आवाज मजबूत हो सके और इसी उद्देश्य से BME कॉन्क्लेव 2026 का आयोजन 12 और 13 जनवरी 2026 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया गया है, जिसमे व्यापारियों को प्रदर्शनी,नेटवर्क के अवसर व विशेषज्ञों से मिलने का अवसर मिलेगा

नवनिर्वाचित सचिव अतुल गोयल ने कहा कि BME देश भर के अलग अलग शहरों में अधिक अध्याय खोलने की योजना बना रहा है ताकि सदस्यों के बीच संबंध मजबूत हो सकें और उन्हें बेहतर समर्थन मिल सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप