जैन पत्र संपादक संघ का दो दिवसीय अधिवेशन संपन्न
आगरा के जगदीश प्रसाद जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित
जीवनलाल जैन / नागदा
आगरा :- अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ का दो दिवसीय अधिवेशन आगरा में आयोजित किया गया जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से हिस्सा लिया व विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया व संपादक संघ को विभिन्न राज्यों में फैलाने का निर्णय किया गया।
इसका आयोजन 7 व 8 अक्टूबर को यह सम्मेलन संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर परम पूज्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज ,परम पूज्य गणनी आर्यिका रत्न 105 ज्ञानमती माताजी के जन्मोत्सव एवं शरद पूर्णिमा के अवसर पर आगरा स्थित नेमिनाथ जिनालय में दो दिवसीय अधिवेशन संपन्न हुआ।अधिवेशन सुबह 8:00 बजे शांति धारा अभिषेक पूजन के बाद आचार्य 108 श्री चैत्य सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में डॉ जयंत कीर्ति स्वामी जी , महामंत्री अखिल बंसल,एंड अनूप चंद्र जैन सहित मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद दोनों गुरु एवं आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज की संगीतमय पूजन की गई । कार्यक्रम के शुभारंभ में आगंतुक अतिथियों का स्वागत और सम्मान के साथ ही विद्वत गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. जयेन्द्र कीर्ती स्वामी उज्जैन , डॉक्टर ज्योति जैन खतौली , एंड अनूप चंद्र जैन फिरोजाबाद,डॉ अखिल बंसल जयपुर, डॉ सुशील चंद्र जैन करहल , जयेंद्र जैन चंदेरी सहित 31 विद्वानों ने आचार्य श्री के जीवन दर्शन पर अपने मर्म स्पर्शी विचारों से सभी को अवगत कराया ।
समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नवीन जैन अपने विचारों से संगठन को मजबूत करने और जैन समाज को दिशा देने तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में जैन पत्रकारों की सत्य को उजागर करने प्रेरणादाई बनाने हेतु विचार व्यक्त कीजिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदीप कुमार जैन पीएनसी ने अधिवेशन को संबोधित करते हुये 15 एवं 16 दिसंबर को आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज की जन्मस्थली कोसम में आचार्य श्री की पुण्य तिथि पर दो दिवसीय जैन पत्रकारों का सामूहिक अधिवेशन आयोजित करने एवं समस्त भारत देश के पत्रकारों को आमंत्रित करने अपने विचार रखें। आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज ने अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ के लिए अपना पूर्ण आशीर्वाद प्रदान करते हुए अधिक से अधिक पत्रकारों को आने हेतु प्रेरित किया ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन आगरा ने देशभर से आये सभी आए हुए पत्रकार साथियों का स्वागत करते हुए अभिनंदन किया और सभी से एकजुट रहने के लिए आवाहन किया । अधिवेशन में पन्ना जिला से अजीत कुमार जैन पत्रकार पवई , बुंदेलखंड समन्वयक भारत सेठ घुवारा सहित मध्य प्रदेश के 20 पत्रकार एवं संपादकों के साथ सम्पूर्ण भारत देश से लगभग 200 संपादक और पत्रकार अधिवेशन में उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें