दादी परिवार आयोजित भागवत कथा एक जनवरी से

चित्रलेखाजी होगी कथा वाचक


भायंदर :-
दादी परिवार भायंदर (दादी परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत) द्वारा आयोजित अठारवा वार्षिक उत्सव व श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है।

परिवार के अध्यक्ष सीए हरीश अग्रवाल ने बताया कि पूज्य देवी चित्रलेखाजी की वाणी में भागवत कथा 1 से 7 जनवरी 2024, तक दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक बालाजी (पपैया) ग्राउंड, टेम्बा रोड, मैक्सेस मॉल के पास, भायंदर (वेस्ट) में होगी।कथा के मुख्य यजमान-निवेदक सुमित्रा एवं श्री सांवरमल अग्रवाल (समाजसेवक), भायंदर, रुपा एवं एड.रवि व्यास मीरा भायंदर 145 विधानसभा चुनाव प्रमुख एवं समाजसेवी,मुख्य अतिथि एवं प्रेरणाश्रोत आनंद रामप्रसाद अग्रवाल, हरीश (मोंटूजी) बाबूलाल अग्रवाल, रमेश मनुभाई मेहता,गौरव दिलीप पोरवाल, श्याम सुंदर राधेश्याम अग्रवाल, मनोज मोटाजी पुरोहित राकेश जगदीश अग्रवाल, सुरेश जगदीश खंडेलवाल, पंकज पांडे (दरोगा) हैं।

कार्यक्रम के संरक्षक एवं प्रेरणाश्रोत विनोद पोद्दार, सीए विठ्ठल नावन्धर, अंजनी कुमार कंदोई,श्याम गोयंका, पवन गोयंका भगवानराम चौधरी,मदनलाल भूतड़ा, भीखमचंद अग्रवाल, नटवरलाल डागा, शंकरलाल शर्मा हरिप्रसाद असावा, ओमप्रकाश-रमेश सरावगी, सीए नारायण तोषनीवाल हैं।विशेष अतिथि रामप्रकाश बुबना, के. के. गुप्ता, प्रियंका मुकेश अग्रवाल दिनेश सोमानी, अनिल पाटोदिया, प्रविण वोरा हैं।

अधिक जानकारी के लिए संस्था के पदाधिकारियों में सीए हरीश अग्रवाल ट्रस्टी-अध्यक्ष 8591450244 / सूर्यप्रकाश झुनझुनवाला ट्रस्टी-सचिव 9322796178 / प्रमोद जाजोदिया ट्रस्टी 9320045238  / शिवानी अग्रवाल ट्रस्टी से 9320776778 पर संपर्क करें। दादी परिवार ने सभी को सपरिवार इस्ट मित्रों सहित कथा में पधारने की विनंती की है ।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम