राणकपुर - जवाई बांध महोत्सव का आयोजन 21 व 22 दिसम्बर को प्रस्तावित
तैयारियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक
पाली :- जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से 21 व 22 दिसंबर को रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है। इसे लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग जब्बर सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार व्यवस्था, अन्य विभागों की सहभागिता, दीपदान, स्टार नाइट एवं महोत्सव के दौरान होने वाली अन्य गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक के दौरान एडीएम बाली जितेंद्र कुमार पांडे, सहायक निदेशक पर्यटन डॉ सरिता फिड़ौदा समेत संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे
डॉ सरिता ने बताया कि महोत्सव के दौरान दीपदान,सांस्कृतिक संध्या, आतिशबाजी, जीप सफारी, पतंग उत्सव, दीपोत्सव पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून समेत विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां तथा विभिन्न मनोरंजनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित होगी इसके साथ ही हॉर्स शो तथा कैमल शो भी आयोजित होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें