अंतर-विद्यालय कम्प्यूटर स्किल्स प्रतियोगिता संपन्न
71 विद्यालयों के बच्चों ने लिया हिस्सा
आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल का कार्यक्रम
■ पुना :- आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल सहित कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (सी.एस.आई) महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमकेसीएल), टाटा क्लास एज (टी.सी.ई), रोटरी क्लब ऑफ मिडटाउन, युनियन बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त सहयोग से आयोजित अंतर विद्यालय कंप्यूटर चैम्पियनशिप प्रतियोगिता की अंतिम फेरी हाल ही में तिलक स्मारक मंदिर में उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में 71 विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया.
4-4 टीमों का किया गया चयन :
इस प्रतियोगिता में प्रमुख अतिथि के रूप में दीनानाथ खोलकर (टाटा कसंटेंसी सर्विस) हरीश मोहिते (हैबलेट पैकर्ड एन्टरप्रायजेस) उपस्थित थे. इसके साथ ही डॉ. बालाजी पाटील (कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया), रोटेरियन मीनल अवचट (रोटरी क्लब ऑफ पूना मिडटाउन), चंद्राणी सेन (मास्टर कार्ड), महेश कालकुट (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) भी उपस्थित थे. छोटे ग्रुप और बड़े ग्रुप से चार-चार टीमों का चयन किया गया था. इस फाइल राउंड की प्रदर्शनी तिलक स्मारक मंदिर में लाइव की गई थी. छोटे ग्रुप से आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल के लोकेश खंडेलवाल ओर कुलवीर बहुराशी ने प्रथम, सिटी प्राइड स्कूल के सत्यजित हेडाऊ व अंशुल कुलकर्णी ने द्वितीय,सेवासदन इंग्लिश मीडियम स्कूल केबड़े ग्रुप से मिलेनियम स्कूल के प्रणव रणदिवे व अनुज यादव ने प्रथम, नूतन मराठी विद्यालय के साईराज कुमार मालोदे व सोहम दिनेश पाटिल ने द्वितीय और पवार पब्लिक स्कूल के परीक्षा मालू व भैरवी दाते ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं एड. बापूसाहेब भोंडे हायस्कूल के फेज फिरोज शेख व शिवम अखिलेश सिंह को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया. दोनों ग्रुपों की ओर से बेस्ट क्रिएटिविटी, बेस्ट एनिमेशन, सोशल मैसेज, यूनिक कॉन्सेप्ट के लिए विशेष पुरस्कार भी दिए गए. सभी विजेताओं को संघ के संघवी अमीचंद खुमाजी, चंद्रप्रकाश फाउंडेशन व संघवी जेताजी सांकलाजी को प्रायोजकों द्वारा नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सभी विजेता टीम के शिक्षकों को भी नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता के लिए 44 हजार नकद पुरस्कार दिए गए. खेलों में अंपायरिंग की भूमिका तुषार देसाई, मृगांक जयसिंहकर, राहुल शाह, आशिष राठी, डॉ. संकेत सालवी, प्रो. प्रांजली देशपांडे, प्रो. वैशाली सलगर, रोटेरियन अंजली पौराणिक, मिस मिताली गेडाम, आदित्य गुजराथी ने निभाई.
अद्वय कुलकर्णी और दीपित सहस्त्रबुद्धे को तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसमें वोल्नट स्कूल के अनन्या चंदनशीव ओर प्रणया निकम को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें