नेनावा नगर में गच्छाधिपति श्री के केशलोच को देखकर अभिभूत हुआ जैनेतर समाज
अनेक लोगों ने व्यसन त्यागे
नैनावा :- गुजरात राज्य के बनासकांठा जिले में स्थित नेनावा नगर में सौधर्म बृहत्तपागच्छीय त्रिस्तुतिक गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराज आदि श्रमण श्रमणी भगवन्तों का चातुर्मास चल रहा हे चातुर्मास में ज्ञान दर्शन चारित्र ओर तप धर्म की अनेक आराधना हो रही हे। पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व की आराधना के दुसरे दिन दोपहर में गच्छाधिपति श्री का केशलोच हुआ जिसमे नेनावा जैन संघ के सदस्यों के साथ नगर के महंत श्री शीवपुरीजी महाराज सहित जैनेतर समाज से अनेक समाज के अग्रणी उपस्थित हुए।
नेनावा नगर में जैनेतर समाज के सदस्यों के लिए केशलोच के बारे में जानकारी सभी को थी लेकिन देखने का जीवन में पहली बार यह प्रसंग था, सभी ने जैन धर्म की केशलोच की कठिन तपस्या देखकर अभिभूत हुए एवं अनुमोदना की,इस प्रसंग पर अनेक लोगों ने जीवन में व्यसन का त्याग किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें