अष्टापद तीर्थ गुजरात के सिद्धाचल तीर्थ से 5 लाख 50 हजार Km. दुरी पर है :- मुनि रजतचंद्र विजयजी

श्री गौतम गणधर चले अष्टापद तीर्थ भावयात्रा


तलेगांव (पुना) :-
परोपकार सम्राट, मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक, आचार्यप्रवर  श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञानुवर्ती शिष्य वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा.मुनिप्रवर श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा. मुनिश्री प्रीतियश विजयजी म.सा. आदि ठाणा का परमपथ चातुर्मास ज्ञान ध्यान तप आराधना के साथ यशस्वी शासन प्रभावना से हो रहा है। निरंतर दसवां रविवारीय अनुष्ठान गौतम गणधर चले अष्टापदतीर्थ अष्टापद तीर्थ की भावयात्रा एवं वंदनावली कार्यक्रम संगीत भक्ति के साथ संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम तपस्वी को सकलसंघ ने गुरुवंदन किया। संतश्री ने मंगलाचरण सुनाया। युवासंत श्री रजतचंद्र विजयजी ने स्वरचित श्री गौतम इक्कीसा का सामूहिक मंगल पाठ कराया । कार्यक्रम के प्रारंभ में मुनिश्री ने बताया की अष्टापद तीर्थ गुजरात के सिद्धाचल तीर्थ से 5 लाख 50 हजार Km. दुरी पर है।

मनुष्य बूढ़ा होने पर भी वासना मार्ग की चाहना करता रहता है। अष्टापद भावयात्रा एवं गौतम वंदनावली आयोजन द्वारा व्यक्ति वासना से उपासना मार्ग से जुड़े। मुनिश्री ने आगे बताया कि रेल का, प्लेन का, बस का, टिकट हमारे पास हो न हो किंतु एक टिकट हमारे पास है ही उसका नाम है मौत का टिकट। रेल बस प्लेन सिनेमा के टिकट उसी स्थान पर चलते हैं किंतु मौत का टिकट कहीं भी किसी भी स्थान पर चलता है, इस सत्य को हमेशा नजरों के सामने रखना चाहिये। भावयात्रा से मन की भावों की स्थिति मजबूत होती है। एक बार गौतम स्वामीजी चिंतित थे की मेरे सभी शिष्य दिक्षित होते केवलज्ञानी हो जाते हैं,मुझे केवलज्ञान कब होगा? प्रभु वीर ने उस समय अपनी देशना में कहां था,जो जीव अष्टापद की यात्रा अपनी लब्धि द्वारा करता है, उसी भव में मोक्षगामी होता है। यह सुनकर गौतम चले अष्टापद तीर्थ। बहुत ही सुंदर विवेचन के साथ प्रवचनदक्ष मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी ने विवेचन किया। सुंदर स्तुति-गीतों ने भावयात्रा को और आनंदित कर दिया। संगीत प्रस्तुति सतारा के प्रीतम जैन ने दी। डहाणु ट्रस्ट मंडल के ट्रस्टी भरत सोलंकी, ललित पुनमिया,अशोक भंसाली,रमेश चंदन का बहुमान परमपथ चातुर्मास पर्व-23 के मुख्य लाभार्थी  रविंद्र हस्तीमल सोलंकी द्वारा सकल श्रीसंघ जीरावला ट्रस्ट मंडल की तरफ से किया गया। माल्यार्पण ए्ंव श्री राजेंद्रसुरि गुरुदेव की आरती श्री मोहनखेडा़ गुरुधाम तीर्थ दहाणू ट्रस्ट मंडल ने की । 

गौतम स्वामीजी की आरती हर्षाबेन हेमंत दिवानी आकु्र्डी ने की। पिछले शुक्रवार तपस्वी श्री पीयूषचंद्र विजयजी की निश्रा में श्री रजतचंद्र विजयजी द्वारा सूरि हेमेंद्र के अंतिम शिष्य श्री प्रीतियश विजयजी का केशलोच सातापूर्वक किया गया। इसी बीच भीनमाल आहोर जालोर संघ दर्शननार्थ एवं सामाजिक चर्चा करने हेतु पधारे।जावरा श्रीसंघ के 80 महानुभावों का आगमन परमपथ चातुर्मास में हुआ। जावरा संघ अध्यक्ष अशोक लुक्कड़ का बहुमान एवं पधारे प्रमुख महानुभावों का बहुमान लाभार्थी परिवार व संघ ने किया। लुक्कड़ ने सुरि ऋषभ के रिक्त  स्थान को पूर्ण करने के लिए आगामी 2024 का चातुर्मास जावरा श्रीसंघ में एक साथ हो यह भावना रख्खी 

आयोजन लाभार्थी सौ.अनिताबेन रविंद्र सौलंकी,निर्मल नथमल निबजिया,चंदनमलजी चुन्नीलाल राठोड,आकाश हस्तीमल परमार,राहुल जयंतीलाल नागोत्रा सौलंकी,संघवी ओटीबाई हिराचंद नागोत्रा सौलंकी, हजारीमलजी कपूरचंदजी ढुमावत चिमनलाल चुन्नीलाल शहा,मोतीलाल नथुलाल वाडेकर,रोशन राजुभाई ओसवाल परिवार थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम