सुमन दीप विद्यापीठ में पर्युषण का थाट

सुमन दीप विद्यापीठ में पर्युषण का थाट

यशोभद्र सुरीश्वरजी की निश्रा में कार्यक्रम


बड़ोदा :-
सुमन दीप विद्यापीठ पिपरिया बड़ौदा में विश्व विख्यात दार्शनिक , ज्योतिष सम्राट आचार्य श्री यशोभद्र सुरीश्वर जी म.सा. तथा साध्वी श्री पूर्णकला श्रीजी की निश्रा में पर्युषण पर्व की आराधना तीसरे दिन मेडिकल कॉलेज में 1800 छात्रों में 600 जैन छात्रों ने सभी कार्यक्रम में भाग लिया । 

भव्य जिन मंदिर में 15 डॉक्टरों ने स्नात्र पूजा में भाग लिया । 50 छात्रों तथा भक्तों ने पूजा की । प्रवचन में 40 छात्रों की उपस्थिति थी । प्रतिक्रमण में 100 विद्यार्थी थे । रात्रि प्रभु भक्ति में 150 छात्र तथा भक्त थे । ये सभी विभिन्न फैकल्टी में डॉक्टरी कर रहे हैं । 

कई डॉक्टरों की अट्ठाई है ।डॉक्टर ऐश लुंकड़ के 16 तथा डॉक्टर कल्प मेहता के 11 उपवास हैं । अनेक अट्ठम ,उपवास हैं ।अपने प्रवचन में आचार्य श्री ने क्षमा का महत्त्व समझाया । विद्यापीठ के प्रमुख मनसुख भाई ने चातुर्मास करवाया है । किसी मेडिकल कॉलेज में 600 जैन विद्यार्थी , भव्य मंदिर , उपाश्रय, आराधना उपासना की बिल्डिंग, जैन साधुओं का फ्री ट्रीटमेंट , उनकी गौ चरी  की व्यवस्था , प्रतिवर्ष चातुर्मास एक अजूबा है । यहां धर्म का खूब ठाठ है । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम