एलआयसी भायंदर शाखा ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

 
भायंदर-भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने हीरक जयंती वर्ष के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ एलआयसी अभिकर्ता महेंद्र कोठारी के सहयोग से आयोंजित किया जिसमे 50 से ज्यादा पेड़ लगाए गए.
भायंदर(वेस्ट) स्थित भैरव सृष्टि कॉम्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भायंदर शाखा के प्रबंधक नरेंद्र गिरकर थे. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा की आज पर्यावरण के प्रति जागरूकता बहुत जरुरी हैं. पर्यावरण बचेगा तभी हमारा जीवन भी स्वस्थ और सूंदर रहेगा. महेंद्र कोठारी ने कहा की हर सोसायटी को अगर प्रागण में जगह हो तो वृक्षारोपण करना चाहिए.
कार्यक्रम में भायंदर ब्रांच की मानसी सरपोतदार,मीरा भायंदर महानगरपालिका के नागेश वीरकर,नगरसेवक सुरेश खण्डेलवाल सहित बड़ी संख्या में काम्प्लेक्स के लोग उपस्थित थे. बच्चों ने भी बड़े उत्साह से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया. ज्ञात हो एलआयसी अपने स्थापना का 60वां साल मना रही हैं. आभार सी.ए. नीतेश कोठारी ने व्यक्त किया.
फोटो-वृक्षारोपण करते नरेंद्र गिरकर,मानसी सरपोतदार,महेंद्र कोठारी,सुरेश खण्डेलवाल व सोसायटी के सदस्य. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप