काला धन घोषित करे वसई-विरार सी. ए. स्टडी सर्कल का कार्यक्रम



मुंबई-भारत सरकार की और से काला धन घोषित करने कीआय घोषणा योजना, 2016 में प्रबुद्ध वर्ग पूरा पूरा लाभ उठाकर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाए और अपने दायित्व को समझे.करदाताओं से मिलते टैक्स की बदौलत ही देश विकास की राह पर दौड़ेगा. ज्ञात हो सरकार ने 01 जून से 30 सितंबर तक कल धन घोषित करने की अपील की हैं. घोषित काले धन पर सरकार किसी तरह की पूछताछ नहीं करेगी और करदाता को 45 प्रतिशत टैक्स अदा करना होगा. 
उपरोक्त विचार ठाणे के आयकर आयुक्त श्रीकृष्णा ने व्यक्त किये.आयकर आयुक्त विरार स्थित होटल श्रेया में विरार ट्रेडर्स एसोसिएशन,विरार ज्वेलर्स एसोसिएशन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन सहित विभिन्न संस्थाओं की और से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने सरकार की योजना पर विस्तार से बताया. उन्होंने कहा की ऐसा मौका बार बार नहीं आता और इस योजना में सी. ए. की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती हैं. व्यापारी हो या अन्य कोई वो टैक्स के लिए सी. ए. के पास ही आता हैं. वो उन्हें योजना के लाभ से टैक्स भुर्नवलों को अवगत कराये.उन्होंने कहा किसी भी प्रकार   तो वे उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम के सयोंजक सी. ए. राजेश कोटक थे. संगोष्ठी में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों में चेतन मेहता,अजय संघवी,पूनमचंद ,हिरेन शाह सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. मेहमानों का आभार सी. ए. उमेश मिस्त्री ने व्यक्त किया.   



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम