युथ फोरम का कार्यक्रम



वरिष्ठ नागरिकों  लिए लाइफ चेंजिंग सेमिनार कल
युथ फोरम का कार्यक्रम  
भायंदर-वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्य करती भायंदर सीनियर सिटीजन सेवा संस्था व सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम की और से सीनियर सिटीजन्स लिए लाइफ चेंजिंग सेमिनार का आयोजन किया गया हैं  के लिए प्रवेश निशुल्क हैं.
फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने बताया कि भायंदर(पश्चिम)स्थित नगर भवन हॉल मैं शनिवार 18 अप्रेल को शाम 04 से 07 बजे तक आयोजित सेमिनार के मुख्य वक्त लायन राधेश्याम मौर्या हैं.सेमिनार मैं मौर्या काम के लिए सेहत से समझोता नहीं,सफल बनाम असफल लोग,सकारात्मक सोच के जीवन मैं फायदे,समय के साथ चले,सफल लोगो के सफलता के राज आदि विषयों पर वीडियो के साथ बात करेंगे।यह संस्था का 14 वा सेमिनार हैं.इस अवसर पर महापौर गीता भारत जैन,पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित,लायन प्रशांत पाटिल,सभागृह नेता रोहिदास पाटिल सहित अनेक मान्यवरों को आमंत्रित किया गया हैं.संस्था के विजय कन्हेकर व बालकृष्ण तेंदुलकर ने वरिष्ठ नागरिको से भाग लेने की अपील की हैं.         

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम