क्रोध पर विजय प्राप्त करे - राधेश्याम मौर्या

     क्रोध पर विजय प्राप्त करे - राधेश्याम मौर्या 
युथ फोरम का कार्यक्रम 
भायंदर-जहर के समान हैं किसी पर भी क्रोध करना और इस पर नियंत्रण नहीं रखो तो यह हमारी और परिवार की जिंदगी को नर्क बना देता हैं.क्रोध के परिणाम स्वरूप व्यक्ति कईबार ऐसे काम कर डालता हैं जिसके लिये कभी कबि जिंदगी भर पछतावे के अलावा कुछ नहीं मिलता।
उपरोक्त विचार सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम की और से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित लाइफ चेंजिंग सेमिनार मे लायन राधेश्याम मौर्या ने व्यक्त किये।भायंदर(पश्चिम) के नगरभवन मे भायंदर सीनियर सिटीजन सेवा संस्था व लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स के साथ सयुक्त रूप से हुए सेमिनार मे लायन मौर्या ने कहा की क्रोध दावानल के जैसा होता हे.जंगल मे जब आग लगती हे तब वह एक ही पेड़ से दूसरे तक फैलती हे और धीरे धीरे पूरा जंगल जलकर खाक हो जाता हे,इसी आग को दावानल कहते हे.मौर्या ने अपने सम्बोधन मे कहा की आजकल सबकी सहनशक्ति काम हो गयी हे कि जरा सी बात पर क्रोधित हो उठते हे.उन्होंने कहा की गुस्सा पहले अपने ही मन को जलाकर राख बनाती हे,और छूत की बीमारी की तरह आसपास भी फैल जाती हे.क्रोध की अग्नि के कारण प्रतिक्रियाओं की जंजीर बन जाती हे और एक क्रोध का असर अनेकों पर हो जाता हे,जितने भी दुर्गुण दुनिया में हे क्रोध उन सबका राजा हे.इससे होनेवाले तात्कालिक परिणाम भी बड़े भयानक होते हे जिसके कई उदहारण आपको मिल जायेंगे।जैसे पत्नी ने शराब के लिए पति को पैसे नहीं दिए तो उसकी हत्या कर दी या प्रेमिका ने विवाह के लिए मन किया तो उसे मार दिया आदि.
मौर्या ने कहा की जीवन मे सफलता के लिए वरिष्ठों का आशीर्वाद अनिवार्य हे और इसके बिना हमारा जीवन व्यर्थ हे.उन्होंने वृद्धा अवस्था को मात देकर काम करनेवाली सिंधुताई सकपालजैसे कई लोगो के उदहारण दिए.सेमिनार मे डॉ.एस.एन.अग्रवाल,लायन माणक डागा,लायन सुनील शर्मा,पूर्व शिक्षण सभापति बालकृष्ण तेंदुलकर,नगरसेवक सुरेश खण्डेलवाल,लायन राधेश सिंघानिया आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की इस तरह के सेमिनार की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बहुत आवश्यकता हे तथा मौर्या व युथ फोरम का यह कार्य सरहानीय हे ।कार्यक्रम का संचालन व आभार फोरम के अध्यक्ष दीपक रमेश जैन ने व्यक्त किया।                         

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम