संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पन्यास चारित्ररत्न विजयजी का चातुर्मास भायंदर में

चित्र
पूरे परिवार ने ली हैं दीक्षा भायंदर :- परम पूज्य 451 दीक्षा दानेश्वरी आचार्य श्री गुणरत्न सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य रत्न आचार्य श्री रश्मिरत्नसूरीश्वरजी म.सा. के प्रशिष्यरत्न परम पूज्य प्रवचन प्रभावित पन्यास प्रवर श्री चारित्ररत्नविजयजी म.सा.का इस वर्ष का चातुर्मास श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन संघ,भायंदर (वेस्ट) में होगा। दीक्षा के बाद गुरुदेव पहलीबार भायंदर पधारे हैं।आपके पूरे परिवार ने दीक्षा लेकर जीवन शासन को समर्पित किया है।

सादड़ी राणकपुर मंडल ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
200 से ज्यादा बच्चों ने लिया हिस्सा भायंदर :-  श्री सादड़ी राणकपुर मंडल मीरा भाईंदर द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 200 से बच्चों ने हिस्सा लिया।  भायंदर (वेस्ट) स्थित वालचन्द हाइट्स के प्रांगण में  आयोजित प्रतियोगिता के अतिथि प्रकाश तलेसरा,भरोसा सेल की उप निरीक्षक तेजस्विनी शिंदे,राजू तिलकधारी,मंगेश कड, कमीर कापड़िया,रुविका दुग्गल, मंगला पाटिल,अजित पाटिल उपस्थित थे।प्रकाश तलेसरा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। साथ ही जजेज की भूमिका डॉ नाजनीन शेख, एकता कोठारी, अविशा शाह, नीलम बाफना,विधि भंडारी, चारु हिंगड़, तसिन शाह, मयंक सर ने निभाई।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अपेक्षा रितेश शाह , युग बागरेचा द्वितीय हिरद्यांश जैन, निवि मेहता और तीसरे स्थान पर जयेश नितिन मांगले, धृति रहे बाकी सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

आचार्य अक्षयबोधिजी व प्रखर प्रवचनकार महाबोधि सूरीश्वरजी का आज प्रवेश

चित्र
दो दिवसीय प्रवचन श्रेणी का भव्य आयोजन भायंदर :-  श्री जीरावला पार्श्वनाथ जैन संघ, के प्रांगण में परम पूज्य प्रवचन प्रभावक आचार्य श्री अक्षयबोधि सूरीश्वरजी म.सा.एवं प्रवचन शिखर परम पूज्य आचार्य श्री महाबोधि सूरीश्वरजी म.सा. का भायंदर में दो दिवसीय प्रवचन श्रेणी का आयोजन किया गया है। प्रथम दिवस,शनिवार 27 अप्रैल को आचार्य श्री का सामैया सुबह  8:30 बजे फ्लाई ओवर ब्रिज के पास से शुरू होगा।आचार्य श्री सुबह 9 बजे "क्रांति थी प्रतिक्रांति"विषय पर बालाजी बेंक्वेट हाल,पहला माला,150 फ़ीट रोड, ब्रिज के पास में व द्वितिय दिवस-रविवार 28 अप्रैल को सुबह 8.30 सामैया बालाजी काम्प्लेक्स गेट से नूतन उपाश्रय,महेश्वरी भवन रोड, शुभम आर्केड, फायर ब्रिगेड ऑफिस के पास,भायंदर (वेस्ट) में होगा जंहा गुरुदेव सुबह 9बजे "सुख नु सरनामु"विषय पर प्रवचन होगा।ज्योत बिल्डिंग उपाश्रय में प्रतिकमण शाम 7/30 बजे से शुरू होगा। परम पूज्य आचार्य श्री की स्थिरता श्री जीरावला जैन संघ, ज्योत बिल्डिंग,पहला माला, बालाजी कॉम्प्लेक्स,भायंदर(वेस्ट)  में रहेगी।

गच्छाधिपति आचार्य श्री नरदेव सागर सूरीश्वरजी म.सा.भायंदर में

चित्र
बावन जिनालय में भव्य दीक्षा महोत्सव भायंदर :- आगमोद्धारक श्री आनंद सागरसूरि समुदाय के श्री ज्ञानतीर्थ पूज्य आगमोद्धारक श्री सागरानंदसूरि समुदाय में वचनसिद्ध, शासन प्रभावक, प्रकांड विद्वान परम पूज्य आचार्य श्री नरदेव सागर सूरीश्वरजी महाराजा का आज शनिवार को भायंदर बावन जिनालय में भव्य प्रवेश होगा।गुरुदेव गच्छाधिपति बनने के बाद पहलीबार भायंदर पधार रहे हैं। गुरुदेव के साथ अध्यात्म पथ प्रदर्शक श्री विनीत सागरजी,चुस्त संयमी हेमसागरजी,वर्धमान तपोनिधी पद्मकीर्ति  सागरजी, ओजस्वी प्रवचनकार विनम्र सागरजी आदि ठाणा के साथ साध्वी आत्मगुणा श्रीजी,अनंतगुणा श्रीजी,साध्वी सिद्धिपूर्णा श्रीजी आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा।वे श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन संघ के तत्वावधान में मुमुक्षु कीर्तिभाई शाह व जयश्रीबेन कीर्तिभाई शाह को दीक्षा प्रदान करेंगे। (विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र)

श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ डहाणु में नवपद औलीजी भव्य रूप से संपन्न

चित्र
150 से ज्यादा आराधकों ने लिया लाभ - शताब्दी गौरव के रजत जयंती वर्ष पर दिया आशीर्वाद डहाणु :- मुंबई के समीप श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ सम डहाणु की पावन भूमि पर चैत्री नवपद औलीजी आराधना का भव्य आयोजन किया गया। श्री पार्श्वनाथ राजेन्द्र सूरि जैन चेरीटेबल रिलिजियस ट्रस्ट के तत्वावधान में 15 से 24 अप्रैल तक औलीजी परोपकार सम्राट, मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक आचार्यदेव श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराजा के आज्ञानुवर्ति सुशिष्य वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा.,मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.,आदि ठाणा की निश्रा में एवं साध्वीश्री इन्दुयशा श्रीजी की पावन उपस्थिति मे संपन्न हुई। नियमित आयोजित धर्मसभा में प्रखर प्रवचनकार श्री रजतचंद्र विजयजी ने औलीजी पर विस्तार से इसके महत्व को समझाया। आराधना के दौरान प्रतिदिन मंगलमय पूजन एवं महापूजन हुए जिसमें त्रिदिवसीय 45 आगम महापूजन महोत्सव धूमधाम से संपन्न किया गया। संपूर्ण राल पट्टी में यह सर्वप्रथम मौका था जिसमें 45 आगम का आत्म कल्याणकारी महापूजन पढाया गया। सैकड़ो लोगों ने इसका लाभ लिया और कई आराधको ने तो जीवन में पहली बार ऐसा पूजन देखा।...

जैन अल्पसंख्यक को मिला स्मार्ट कार्ड

चित्र
धूमधाम से मना श्रमण भगवान महावीर स्वामी जन्म महोत्सव भायंदर :-   श्रमण भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव समस्त राजस्थानी जैन संघ द्वारा ओस्तवाल बगीचा भायंदर पूर्व में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा नाटक एवं गीतों की प्रस्तुति दी गई. साध्वी परम पूज्य कंचन कुंवर महाराज साहब आदि ठाणा 4 का प्रवचन हुआ। इस अवसर पर ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन के महामंत्री एवं भाजपा जैन प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संदीप भंडारी के मार्गदर्शन में समाजसेविका एवं भाजपा जैन प्रकोष्ठ महाराष्ट्र प्रदेश सचिव शिखा अभिषेक भटेवड़ा द्वारा जैन अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र व स्मार्ट कार्ड वितरण कैंप का आयोजन भी किया गया, जिसका समाज के सभी बंधुओ ने भरपूर लाभ लिया। शिखा भटेवडा का अल्पसंख्यकों को मिलने वाले विशेष दर्जे के लाभ के बारे में समाज को जानकारी देकर जागृत करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन करने का लक्ष्य है।कार्यक्रम का उद्घाटन संघ अध्यक्ष उमराव सिंह ओस्तवाल व सुंदरलाल लोढा द्वारा किया गया। इस मौके पर प्राज्ञ जैन संघ के अध्यक्ष महेंद्र मेहता, प्रवीण लुणावत, मनोज चोपड़ा, शकेंद्र छाज...

समस्त विश्व मे शांति व सद्भाव केवल 'अहिंसा" एवम "जिओ और जीने दो" से संभव - देवेंद्र ब्रह्मचारी!

चित्र
महा-महावीरोत्सव का भव्य कार्यक्रम संपन्न भगवान महावीर के सिद्धांत आज व आने वाले कल में भी प्रासंगिक रहेंगे - गुलाबचंद कटारिया  मुंबई :- भगवान महावीर स्वामी के   2623वें जन्म कल्याणक पर महा महाविरोत्सव कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ। यशवंत राव चव्हाण ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में भारत गौरव देवेंद्र ब्राह्मचारी ने कहा कि भगवान महावीर किसी जाति, धर्म, संप्रदाय के नहीं महावीर जन जन के हैं और उनकी प्रासंगिकता पहले से अधिक है अतः उनके सिद्धान्तों को जन जन पहुंचाना आवश्यक हैं और यही मेरे जीवन का उद्देश्य है। कार्यक्रम में असम के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की गरिमामय उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांतों की केवल चर्चा ही से नही बल्कि उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है और उन्होंने ने समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के लिए देवेन्द्र ब्रम्हचारी की प्रशंसा की व उनका आभार व्यक्त किया। महोत्सव में विधानसभा में बीजेपी के पूर्व सचेतक राज के पुरोहित,समाजसेवी महेंद्र तुरखिया , समाजसेवी एवं उद्योगपति घेवरचंद बोहरा, भारत जैन महामंडल के अध्यक्ष सी सी ड...

प्रताप फाउंडेशन द्वारा महारक्तदान शिविर संपन्न

चित्र
  पत्रकारों ने भी किया रक्तदान भायंदर :-  मीरा भायंदर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था प्रताप फ़ाउंडेशन द्वारा आज शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के जन्मदिन के अवसर पर महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सैकड़ो रक्तदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान शिविर में भाग लिया।  मीरा रोड स्थित शिवार गार्डन में आयोजित शिविर में आठ पत्रकारों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर शिवसेना पदाधिकारी व  कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक तथा प्रताप फाउंडेशन के अध्यक्ष विधानसभा चुनाव प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी सेवाओं की सराहना की। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के रूप में ज़िला प्रमुख राजु भोईर, वरिष्ठ सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, वरिष्ठ समाजसेवी विकास पाटिल ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अजय दुबे, उत्तर भारतीय महिला मोर्चा की जिला प्रमुख एडवोकेट अरुणा पांडे, शिवसेना यूनियन नेता मुस्तफा वनारा, ज्योति शर्मा, सत्यप्रकाश पांडे, राजबहादुर सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। ...

वित्तीय बाजार पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

चित्र
3 व 4 मई को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा व मार्गदर्शन मुंबई :- संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित दी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकॉउंटंट के तहत कार्यरत सीए इंस्टीट्यूट की प्रतिष्ठित संस्था इंस्टिट्यूट WIRC ऑफ़ आईसीएआई की कमिटी ऑफ फाइनेंसियल मार्किट एंड इन्वेस्टर्स प्रोटेक्शन ने पूंजी बाजार (Capital Market) पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है। इंस्टीट्यूट के चेयरमैन सीए अंकित राठी ने बताया कि 3 व 4 मई को कांदिवली (ईस्ट) के तेरापंथ भवन, ठाकुर कॉम्प्लेक्स,में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होनेवाले सम्मेलन में शुक्रवार को नियामक ढांचे में हालिया विकास,आईपीओ मार्केट में सीए के लिए नए अवसर,एसएमई आईपीओ में शर्तें बदलना, तथा पैनल चर्चा- नए परिसंपत्ति वर्ग में तेजी: एआईएफ, एसएमई निवेश, क्यूआईपी तथा शनिवार कोमल्टी-बैगर स्टॉक चुनने की कला को समझना,निवेश का खेल खेलने के आगामी अवसर दिलचस्प वैश्विक विकास तकनीकी या मौलिक विश्लेषण के साथ निवेश,पैनल चर्चा- भारत विकास की कहानी,अर्थ आयाम नये क्षितिज की ओर अग्रसर  व फायरसाइड चैट - 2024 में निफ्टी 30000? पर चर्चा होगी। इसमें 12 सीपीई घंटे होंगे।सीए दुर...

हिंदी साप्ताहिक जन कल्याण सेवा का वार्षिकोत्सव रविवार को

चित्र
23 सालों से लगातार प्रकाशित भायंदर :- 23 सालों से लगातार प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक जन कल्याण सेवा का वार्षिकोत्सव रविवार को आयोजित किया गया है।इस अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक आदि क्षेत्रों से गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। साप्ताहिक की संपादक सीमा गुप्ता ने बताया कि 27 अप्रैल को शाम 7 बजे से मीरारोड (ईस्ट)स्थित मीरा ग्राऊन्ड हॉल, कॅसेडेला के पीछे,आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथी केंद्रीय समाज कल्याण मंत्री रामदास आठवले के अलावा सांसद राजन विचारे,गीता जैन विधायक, मीरा-भाईंदर, प्रताप सरनाईक  विधायक,विधायक रविंद्र फाटक,मनपा आयुक्त संजय काटकर,किशोर शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष, मुझफ्फर हुसेन पुर्व विधायक,निलेश सोनी भाजपा नेता,अर्जुन वाघमारे समाजसेवी, देवेन्द्र शेलेकर आर.पी.आई.ए. जिला अध्यक्ष मिरा  लल्लन तिवारी शिक्षा सम्राट, अभिजीत राणे कामगार नेता आदि गणमान्य उपस्थित रहेंगे।समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।संचालक डॉ. कमलेश गगलानी करेंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या रांझणे,अनिल सिंह, बालकृष्ण रणधिवे मेहनत कर रहे है।

सीए दिलीप अग्रवाल WIRC की कमिटी में

चित्र
एक साल का होगा कार्यकाल मुंबई :- सीए दिलीप अग्रवाल को सीए इंस्टीट्यूट की प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट WIRC ऑफ़ आईसीएआई के वर्ष 2024 - 25 के लिए RERA Exposure Committee में नियुक्त किया गया हैं।यह नियुक्ति चेयरमैन सीए अंकित राठी ने की है जो, एक साल के लिए होगी। अपनी नियुक्ति के बाद अग्रवाल ने कहा कि इस जिम्मेदारी पर भरोसा किया जाना और आज के समय मे रेरा जैसे महत्वपूर्ण विषय मे योगदान देना सम्मान की बात है।उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की भागीदारी वित्तीय प्रबंधन और अनुपालन सुनिश्चित करती है।उन्होंने नियुक्ति के लिए अंकित राठी का आभार व्यक्त किया।

सीए पीयूष जैन की WIRC में नियुक्ति

चित्र
एक साल का होगा कार्यकाल मुंबई :- सीए पीयूष जैन को सीए इंस्टीट्यूट की प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट WIRC ऑफ़ आईसीएआई के वर्ष 2024 - 25 के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, सेवाएँ और WTO कमिटी (International Trade Services and WTO Committee) के सदस्य के रूप में नामित किया है।यह नियुक्ति चेयरमैन सीए अंकित राठी ने की है। राठी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जैन की उपस्थिति, विचार-विमर्श और मार्गदर्शन से समिति अपने सभी उद्देश्यों को प्राप्त करेगी।उन्होंने कहा कि वे दिल से समर्थन और सक्रिय भागीदारी की आशा करते हैं।जैन ने इस जिम्मेदारी के लिए सभी का आभार मानते हुए कहा कि वे सभी को साथ लेकर काम करेंगे।

श्री सौधर्म बृहत्तपागच्छीय श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी समुदाय के चातुर्मास

चित्र
सौश्रीधर्म बृहत्तपागच्छीय श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी समुदाय के चातुर्मास गच्छाधिपति का चातुर्मास पेपराल में पेपराल :- श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय जैनाचार्य विश्वपूज्य गुरुदेव श्रीमद्  विजय  राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा के प्रशिष्य युगप्रभावक पुण्यसम्राट् गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के समुदाय की चातुर्मास सूची सन् 2024                                                                                  पेपराल तीर्थ (गुजरात) गच्छाधिपति आचार्य  श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा            ------------------------ भाण्डवपुर तीर्थ (राजस्थान) आचार्य भगवंत श्री  विजय जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा        --------------------------- निर्डोल (आंध्रप्रदेश) मुनिराज श्री सिद्धरत्न विजयजी म.सा आ...

काशिमीरा में पीआरपी कार्यालय का उदघाटन

चित्र
कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन 🔷 भाईंदर। हाल ही में काशिमीरा नाका स्थित नेशनल हाइवे क्रमांक-8 पर पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी, काशिमीरा विभाग के कार्यालय का उदघाटन प्रा. जोगेंद्र कवाड़े ने किया। पीआरपी मीरा-भाईंदर के जिलाध्यक्ष अज़मल हसन पटेल हैं। ज्ञात हो कि, पीआरपी नेता प्रा. जोगेंद्र कवाड़े ने काशिमीरा में पीआरपी का कार्यालय फीता काटकर तथा भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उदघाटन किया। इस मौके पर पीआरपी राष्ट्रीय मीरा-भाईंदर के जिल्हाध्यक्ष अजमल हसन पटेल शफ़ीक अहमद सुलतानपुरी , उत्तमराव नाईक , गणेश हडगर , राजू तोरणे रहमान अजमल पटेल , इमरान अजमल पटेल , चंद्रमणी मनवर प्रकाश तायडे , अर्जुन तायडे,  राजू गोयल , भास्कर वल्लाकाठी,  अक्षय वाघमारे , प्रवीण कांबळे रेखाताई, कांताबाई आदि सक्रिय पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री हनुमान जनमोत्स्व धामधुम से मनाया

चित्र
मीरा भायंदर के हनुमान मंदिरों में आयोजन मीरा भायंदर :- भायंदर (वेस्ट) के मांडली तलाव के पास स्थित श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट संचालित शहर के सबसे पुराने व ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में भी जन्मोत्सव उत्साह से मनाया गया।विविध कार्यक्रमों के अलावा महाभण्डारा भी हुआ।इस अवसर पर विधायक गीता जैन,मुस्लिम समाज के फारूक कुरेशी,राकेश अग्रवाल,दीपक जैन, शांतिलाल थानवी,अलशान कुरेशी आदि उपस्थित थे।ट्रस्ट मंडल ने उपस्थित मेहमानों का स्वागत किया। भायंदर (वेस्ट) के मांडली तलाव के पास स्थित शहर के सबसे पुराने व ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में भी जन्मोत्सव उत्साह से मनाया गया।विविध कार्यक्रमों के अलावा महाभण्डारा भी हुआ।इस अवसर पर विधायक गीता जैन,मुस्लिम समाज के फारूक कुरेशी,राकेश अग्रवाल, शांतिलाल थानवी आदि उपस्थित थे।ट्रस्ट मंडल ने उपस्थित मेहमानों का स्वागत किया। गीता नगर स्थित श्री सालासर धाम में श्री सालासर सेवा संस्था द्वारा जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह 6.39 बजे जन्मोत्सव,सुबह 11.45,ध्वजापूजन महाप्रसाद,दोपहर 12.30 से सुंदरकांड,दोपहर 3 बजे से गौ सेवा सुंदरकांड मित्र मंडल द्वारा प्रस्तु...

श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर सेव बूंदी का वितरण

चित्र
भोला भैरव भक्ति फाउन्डेशन (BBBF) का कार्यक्रम भायंदर :- सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था भोला भैरव भक्ति फाउन्डेशन (BBBF) द्वारा श्री भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर आयोजित विशाल रथयात्रा में भक्तों के लिए सेव-बूंदी) एवं जल सेवा की व्यवस्था रखी गई। रविवार 21 अप्रैल को रुचि टॉवर के पास, 60 फ़ीट रोड  आयोजित कार्यक्रम में दो हजार से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया।इस अवसर पर अजैनों का भी मुहं मीठा करवाया गया।ज्ञात हो संस्था की और से 26 मई को मीरा भायंदर की 20 से ज्यादा स्कूलों के विद्यार्थियों को निशुल्क नोटबुक वितरण की जाएगी।

प्रभुजी के परिकर व श्री नाकोड़ा भैरव देव का प्रतिष्ठा महोत्सव

चित्र
गच्छाधिपति कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K C) करेंगे निश्रा प्रदान मुंबई :- धर्मधरा मुंबई-गोरेगाँव की धन्यधरा पर श्री धाम क्लासिक के प्रांगण में श्री नेमि-भक्ति-प्रेम जैन संघ के तत्वावधान में प्रभुजी के परिकर एवं श्री नाकोड़ा भैरव देव का भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। संघ के मदनराज सांड ने बताया कि श्री गुरुप्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा.,पन्यास प्रवर कुलदर्शन विजयजी म.सा.,मुमिराज कुलरक्षित विजयजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार 27 अप्रेल को सुबह 6:30 बजे  नूतन बींब एवं गुरुभगवंतो का मंगल प्रवेश,9:30 बजे : श्री देवी पट्ट पूजन हवन,शाम 6:30 बजे संध्या भक्ति (जिनालय में) तथा रविवार 28 अप्रेल को सुबह 9:00 बजे शुभ मंगलमुहूर्त में प्रतिष्ठा महोत्सव, दोपहर 12:39 बजे से श्री लघु शांतिस्नात्र पूजन का आयोजन होगा। इस अवसर पर प्रभु के परिकर प्रतिष्ठा के लाभार्थी वीणाबेन जयचंदभाई महेता,श्री नाकोड़ा भैरव देव भराने के लाभार्थी श्रीमती तारा मोना पुनीत महेता व श्री नाकोड़ा भैरव देव प्रतिष...

महावीर जन्म कल्याणक पर गूंज उठा, शासन एकता का शंखनाद

चित्र
श्री मीरा भायंदर जैन महासंघ की स्थापना भायंदर :- जैन एकता का परिचय देते हुए आज शहर के सभी जैन सम्प्रदायों के तत्वावधान में श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के अवसर पर विशाल रथयात्रा का आयोजन किया गया साथ ही श्री मीरा भायंदर जैन महासंघ की स्थापना की घोषणा की गई।उपस्थित सभी जैन संतों ने सभी संघों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमे खुशी हैं कि आप सबने गुरु आज्ञा का पालन करते हुए एक साथ रथयात्रा निकालने का निर्णय लिया। रविवार को बावन जिनालय के अहिंसा चौक पर भगवान महावीर स्वामी जी की प्रतिमा को माल्यार्पण के बाद रथ यात्रा का विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर के एकमेव भायंदर (वेस्ट) के श्री महावीर स्वामी जैन मंदिर में परम पूज्य आचार्य श्री संयमरत्न सूरीश्वरजी म. सा.,श्री शत्रुंजय विजयजी श्री चारित्ररत्न विजयजी म. सा.,मुनि श्री युगंधर विजयजी म. सा. श्री धनंजय विजयजी म. सा.,गणि श्री अभिनंदन विजयजी म. सा.आदि श्रमण-श्रमणीगण ने निश्रा प्रदान की। विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए धनंजय विजयजी म.सा.ने संघ एकता की अनुमोदना करते हुए श्री मीरा भायंदर जैन महासंघ स्थापना की घोषणा की व कहा कि आगे भ...

भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव का रविवार को भव्य आयोजन

चित्र
योगी सभाग्रह में रहेंगे चारों संप्रदाय के साधु साध्वी उपस्थित मुंबई :- पिछले 100 वर्षों से ज्यादा समय से जिनशासन के चारों समुदाय का प्रतिनिधित्व करती संस्था भारत जैन महामंडल के तत्वावधान में सभी जैन सम्प्रदायों की संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में श्री महावीर स्वामी भगवान 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एफसीए सी सी डांगी, महासचिव सुरेंद्र दस्सानी ने बताया कि रविवार, 21 अप्रैल,सुबह 10.00 बजे से  स्वामी नारायण मंदिर, योगी सभागार, दादर (ईस्ट) में आचार्य श्री नयपद्मसागर सूरीश्वरजी म. सा.,राष्ट्र संत श्री नम्र मुनि म.सा., प. पू. मुनि श्री कमल कुमारजी म. सा., साध्वी श्री अक्षय ज्योतीजी म. सा.आदि ठाणा उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि में मुंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जितेंद्रजी न्यायमूर्ति संदिप मेहता, सुप्रिम कोर्ट ऑफ इंडिया,डॉ सुधीरकुमार जैन दिल्ली हाई कोर्ट,विशेष अतिथि महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री मंगलप्रभात लोढा हैं। मंडल के अलावा जीतो,जैन डॉक्टर्स फेडरेशन,मुंबई जैनसंघ संघटन,जैन सी.ए. फेडरेशन,जीओ,के अलावा अनेक संघ ...

हृदय का विकास परिवार के संस्कारों से होता हैं :- स्वप्निल कोठारी : - स्वप्निल कोठारी

चित्र
जैन धर्मशाला में हुआ व्याख्यान। सनावद :-  जैन धर्म का सार मस्तिष्क का विकास नहीं बल्कि हृदय का विकास कर समझ विकसित करना है। जब तक हृदय का विकास नहीं होगा तब तक मानव सेवा, जरूरतमंद को मदद, गाय को रोटी, प्राणी मात्र के प्रति दया का भाव विकसित नहीं होगा । शिक्षा मस्तिष्क का विकास कर सकती हैं ,हृदय का विकास घर के वातावरण, परिवार के संस्कार, संस्कृति के प्रति समर्पण से होता है। आज शिक्षा के कारण मस्तिष्क का विकास है लेकिन सार्थक शिक्षा वही है जो मस्तिष्क के साथ हृदय को भी विकसित करें। उक्त विचार रेनेसा विश्वविद्यालय इन्दौर के कुलाधिपति अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षाविद, मोटिवेशनल स्पीकर स्वप्निल कोठारी ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर सामाजिक समरसता में भगवान महावीर के विचारों की प्रांसगिकता विषय पर जैन धर्मशाला में व्यक्त किए। धन से कष्ट दूर होगें, दुःख नहीं । कोठारी ने कहा कि हम सब बहुत परिश्रम करके धन क‌माते है उससे सुख के संसाधन एकत्रित करते है संसाधन हमारे कष्ट कम कर सकते है, लेकिन दुख दूर नहीं कर सकते क्योंकि कष्ट शारीरिक होते है, दुःख मानसिक होते हैं। जीवन में जितनी समझ विकस...

राष्ट्रसंत श्री नम्रमुनि की उपस्थिति में अखंड 1008 आयंबिल तप महातपोत्सव

चित्र
दीक्षार्थी यशवी दीदी नंदू का दीक्षा महोत्सव 24 से 28 अप्रैल को  पवनधाम के प्रांगण में महातपस्वी साध्वीरत्न का 1000वां आयम्बिल तपन मनाया गया। मुंबई :- जैन धर्म में आयंबिल पूजा का अर्थ है लुखा खाने के आहार के साथ तपस्या पूजा - दिन में एक बार बिना किसी फल, सब्जी, मिठाई, घी, तेल या मसाले के सूखे उबले अनाज खाना होता हैं।1000वें आयम्बिल को आशीर्वाद मिल रहा है जब देश-विदेश से आए भक्त 1008 दिनों तक गहन तपस्या करने वाले महातपस्वी पूज्य श्री परम सौम्याजी महासतीजी के शिष्य राष्ट्रीय संत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की पारणा में चीनी चढ़ा रहे हैं तपस्या की अनुमोदना का उत्सव कांदिवली के पावनधाम में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर अरहम युवा सेवा ग्रुप जेनरेशन नेक्स्ट के युवाओं द्वारा लेज़िम नृत्य गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई।लुक एन लर्न दीदी द्वारा झंडा लहराया गया और सैकड़ों भक्तों ने तपस्वी महासतीजी का अभिनंदन किया। पूज्य श्री परम सौम्याजी महासतीजी ने अपनी तप साधना का पूरा श्रेय भगवान-गुरु की कृपा को दिया और कहा कि यदि मन का संकल्प दृढ़ हो तो कोई भी कार्य संभव हो सकता ह...

निशुल्क नोटबुक वितरण कार्यक्रम 26 मई को

चित्र
भोला भैरव भक्ति फाउन्डेशन का कार्यक्रम भायंदर :- भोला भैरव भक्ति फाउन्डेशन की और से निशुल्क नोटबुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।यह पहले आओ - पहले पाओ होगा।इसमें रजिस्ट्रेशन करके आना अनिवार्य है। फाउंडेशन के मुकेश मेहता व किरण मेहता ने बताया कि रविवार 26 मई को भायंदर (वेस्ट)स्थित राजस्थान हॉल में होनेवाले कार्यक्रम के लिए फॉर्म भरना अनिवार्य हैं।फोर्म वितरण 11 मई से दि. 20 मई तक सुबह 9.00 से दोपहर 1 बजे तक दर्शन ग्राफिक्स, दुकान नं. 1, प्रथमेश बिल्डींग, मधु हॉस्पीटल की गली, नीयर अमर डेरी, 60 फीट क्रोस रोड, भायंदर (वेस्ट) से ले सकते है। मेहता ने कहा कि नीचे दिये गये स्कुलों के बच्चों को ही निःशुल्क (फ्री) नोट बुक दी जाएगी जिसमें (1) मीरा-भाईंदर महानगर पालिका स्कुल (सभी शाखाएँ) ( (2) भाईंदर सेकेन्ड्ररी हाई स्कुल (3) होलीक्रोस स्कुल (4) जे. एच. पोद्दार हाई स्कुल सुबोध विद्यालय स्कुल (9) सेन्ट. विनसेंट डी पोल स्कुल (10) सेन्ट.झेवीअर हाई स्कुल (5) डिसल्वा हाई स्कुल (6) मंजुला विद्यालय हाई स्कुल (7) निर्मला निकेतन हाई स्कुल (8) (11) मेट्रीक हाई स्कुल (12) कारमल लाईट हाई स्कुल (13) रुब...

उमरपाड़ा में मंदिर का निर्माण

चित्र
भारत विकास परिषद का उपक्रम पालघर :- जिले के उमरपाड़ा गांव में भारत विकास परिषद वैदिक मीरा रोड शाखा द्वारा संस्कार प्रोजेक्ट के तहत मंदिर का निर्माण करवाया हैं। परिषद ने बताया कि सीए मनोज बसेर, रेखा बसेर एवं उनके परिवार के सौजन्य से बने मंदिर में श्री गणेशजी,माता सरस्वतीजी एवं माता लक्ष्मीजी को बिराजमान कर प्रतिष्ठा की गई।प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नीत दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्थानीय ग्रामीणों ने इस निर्माण के लिये परिषद का आभार माना।ज्ञात हो परिषद द्वारा देश के अनेक ग्रामीण भागों में व शहरों में गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन, भारत को जानो जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं।

आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दीपक जैन सम्मानित

चित्र
पिछले 30 सालों से पत्रकारिता व सामाजिक कार्यों में सक्रिय ठाणे :- सामाजिक धार्मिक क्षेत्र में सक्रिय संस्था आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) के अध्यक्ष दीपक जैन को सामाजिक व पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।  यह सम्मान उन्हें ठाणे में आयोजित भव्य कार्यक्रम में भवन निर्माता व समाजसेवी प्रकाश जैन ने प्रदान किया।ज्ञात हो पिछले 30 वर्षों से जैन सामाजिक क्षेत्र में युथ फोरम के माध्यम से काम कर रहे हैं।उन्होंने मुंबई के कई अखबारों के लिए काम किया हैं व वर्तमान में शताब्दी गर्व से जुड़े हुए हैं।इस सम्मान के लिए उन्होंने ठाणे जिला सांसद राजन विचारे व एंड हरीश तलेसरा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बावन जिनालय भायंदर के अध्यक्ष मांगीलाल जैन,डॉ उदय मोदी,मुकेश मेहता,चेतन जैन सहित ठाणे व नवी मुंबई के 15 लोगो को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मेक्सस मॉल के रशेष मनुभाई मेहता,बावन जिनालय भायंदर के सचिव योगेश शाह,सोहन वैष्णव,रमेश बाफना सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

चेन्नई में पक्षी मित्र अभियान शुरू

चित्र
छत या आंगन में रखें पानी के सकोरे चेन्नई :-  चेन्नई. मरीना समुद्र तट पर रविवार शाम बह रही बयार पक्षी प्रेम का संदेश दे रही थी। वजह थी राजस्थान पत्रिका और समर्पण भक्ति समूह का साझा कार्यक्रम पक्षी मित्र। पत्रिका और भक्ति समूह ने तट पर तफरीह के लिए आए लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घर की छत या आंगन में पानी के सकोरे रखें ताकि मूक पक्षी प्यासे नहीं रहें। लोगों को सांकेतिक रूप में सकोरे भी बांटे गए। सकोरे बांटने की शुरुआत के साथ तमिलनाडु में पत्रिका पक्षी मित्र अभियान भी विधिवत शुरू हो गया। राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार के तहत शुरू पक्षी मित्र अभियान का उद्घाटन मुख्य अतिथि पप्पूसा लूनिया ने किया। उन्होंने कहा, गर्मी के दिनों में यह हमारा फर्ज है कि पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था करें। यह कार्य प्राणिमात्र के प्रति दया का प्रतीक भी है। राजस्थान पत्रिका और समर्पण भक्ति समूह की इस पहल को और आगे बढ़ाया जाएगा।  समूह के श्रेणिक नाहर जो अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे, ने पत्रिका का साधुवाद देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सैकड़ों सकोरे वितरित किए जाएंगे। हम जिनको सकोरे दे रहे ह...

मां कामाख्या देवी मंदिर की प्रतिकृति बनी आकर्षण का केंद्र

चित्र
देवी के 52 शक्तिपीठों में से एक है असम की प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर 12 वर्षों से शक्तिपीठों की प्रतिकृति कर रहे स्थापित मराठा प्रतिष्ठान का आयोजन ■ विनोद मिश्रा  भायंदर :-  हिंदू नववर्ष के आरंभ में 9 अप्रैल से शुरू हुए चैत्र माह का नवरात्रोत्सव सभी जगह आस्था पूर्वक मनाई जा रही है। भायंदर पूर्व के नर्मदा नगर में जिद्दी मराठा प्रतिष्ठान द्वारा इस वर्ष असम के प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर की हूबहू प्रतिकृति की स्थापना की गई है, जो देवी भक्तों,शक्ति के उपासकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। हिन्दू धर्म के पुराणों के अनुसार जहां-जहां सती के अंग के टुकड़े, धारण किए वस्त्र या आभूषण गिरे, वहां-वहां शक्तिपीठ अस्तित्व में आया और ये अत्यंत पावन तीर्थ कहलाये। ये तीर्थ पूरे भारतीय उपमहाद्वीप पर फैले हुए हैं। मान्यता है कि 52 विभिन्न स्थानों पर सती के अंग गिरे थे, लेकिन प्रत्यक्ष में 51 शक्तिपीठों का वर्णन मिलता है।इन्हीं शक्तिपीठों में से एक असम की राजधानी दिसपुर के पास गुवाहाटी से 8 किलोमीटर दूर नीलांचल पर्वत पर स्थित मां भगवती कामाख्या का सिद्ध शक्तिपीठ सती का 51 शक्तिपीठों में सर...

जीवन मे मां का स्थान कोई नहीं ले सकता :- डॉ अनिरुद्ध चव्हाण

चित्र
मां के प्रथम स्मृति दिवस पर गीतों से श्रद्धांजलि वसई :- जीवन में मां का स्थान कोई नहीं ले सकता है।मां का स्थान सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण होता है। वह हमें जीवन की सभी महत्वपूर्ण सीखें सिखाती हैं, हमारे साथ खुशियों और दुःखों में साथ खड़ी होती हैं। मां का प्यार और समर्थन अनमोल होता है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्हें उनका सम्मान देना हमारा कर्तव्य होता है, और हमें उनके प्रति हमेशा कृतज्ञ रहना चाहिए। उपरोक्त विचार अपनी मां के पहले स्मृति दिवस पर गीतों के माध्यम से दी गई श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉ. अनिरुद्ध चव्हाण ने व्यक्त किए।डॉ चव्हाण ने बताया कि उनकी मां मानसिक रूप से विकलांग छात्रों को संगीत सिखाटी थी,इसिलए उन्हें संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई।इस कार्यक्रम के लिए डॉ. राजन गावड़े ने पहल की तथा डॉ. अनामिका सामंत,अविनाश पाटिल, संजय म्हात्रे, नितिन पुरकर, माउंटन लॉरेंस, नवीन सर गौतम मंधानिया, वैष्णवी मेस्त्री, प्राजक्ता पोटनिस, अंजलि मेस्त्री, संतोष मोहिते, जुई,चव्हाण और रवि तथा दिनेश (ध्वनि) ने सहयोग दिया।  कार्यक्रम में लायन डिस्ट्रिक्ट 3231A3 के नवनिर्वाचित...

सेसली तीर्थ की प्रतिष्ठा के चढ़ावे 28 अप्रेल को मुंबई में

चित्र
भारतभर के जैन संघो को निमंत्रण चिदानंद सूरीश्वरजी की निश्रा में होगी प्रतिष्ठा बाली :- मरुधर (गोड़वाड़) की धन्यधरा पर शिल्पकला का बेजोड नजराना श्वेत धवल पाषाण निर्मितअलौकिक अप्रतिम व 108 पार्शनाथ तीर्थो मे एक ऐसे श्री सेसली पार्श्वनाथ की प्रतिष्ठा हेतु प्रथम जाजम में चढ़ावों के लिए भारतवर्ष के समस्त जैन संघों को निमंत्रण दिया गया है। श्री ओसवाल श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ, बाली के तत्वावधान में श्री मनमोहन पार्श्वनाथ जैन पेढ़ी ट्रस्ट अधिनस्थ श्री सेसली पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन तीर्थ, सेसली की और से चढ़ावों का कार्यक्रम रविवार2 28 अप्रेल को सुबह 10 बजे से  हिन्दी विद्या भवन, एफ रोड, मरीन ड्राईव, मुंबई में श्री वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती परम पूज्य तत्वचिंतक, ज्योतिर्विद आचार्य श्री विजय विद्युतरत्न सूरीश्वरजी म.सा., उपाध्याय श्री योगेन्द्र विजय जी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में किया गया है।बाली के गौरव, युवा संगीतरत्न श्री विनीत ए. गेमावत भक्ति की धूम मचाएंगे। संघ के अध्यक्ष बाबुलाल बी. मंडलेशा ...

वो' मर्यादाओं में रहकर समाज की चौखट लांघ गई।

चित्र
महिलाओं को मुबीना का अनुसरण करना चाहिए (कड़ी मेहनत, आस्था, विश्वास  की एक कहानी) भायंदर :- प्रत्येक मनुष्य का जीवन उसके आस-पास के समाज से बहुत प्रभावित होता है। मेरी व्यक्तिगत राय है कि इस समाज का मुख्य उद्देश्य मानव जीवन को सुखी बनाना है। लेकिन कई बार समाज में कुछ संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों के कारण पूरे समाज को समय के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दुर्भाग्य से इस समस्या का खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ता है। हालाँकि, भू-तलावर का इतिहास यह है कि महिलाओं ने समाज की अलिखित बंदिशों को तोड़कर फिर से समाज को सही दिशा दिखाने का काम किया है। इस मामले में साहस करके पहला कदम उठाने वाली महिलाओं की उतनी सराहना नहीं की जाती, जितनी की जानी चाहिए। ऐसा ही एक उदाहरण हमारे समक्ष हैं। उपरोक्त महिला का नाम मुबीना जावेद शेख है।उनके परिधान से समझ मे आता है कि वह मुस्लिम समुदाय से है।वे भायंदर (वेस्ट) में रिक्शा चलाने का काम करती है।वैसे तो शहरी भागों में महिलाओं का रिक्शा चलाना आम बात है, लेकिन मुबीना की प्रशंसा करनी होगी क्योंकि अभी तक मुस्लिम महिला को इस व्यवसाय में देखा नही गया है।विशेष बात...

समाज व संस्था हित में भरत परमार ने वरकाणा चुनाव से नाम वापस लिया

चित्र
समाज मे चुनाव प्रथा बंद कर योग्य व्यक्ति को चुनकर बैठाएं :-  प्रदीप राठौड़ सेलो एमडी प्रदीप बदामिया व रानी स्टेशन जैन संघ के अध्यक्ष भरत राठौड के रहे विषेश प्रयास वरकाणा :-  - श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय, वरकाणा के चुनाव मे भरत परमार ने अध्यक्ष पद के दावेदारी से समाज व संस्था हित मे अपना नाम वापस ले लिया है।इसके लिए सेलो के एमडी प्रदीप राठौड़ व रानी स्टेशन जैन संघ के अध्यक्ष भरत राठौड ने सक्रिय भूमिका निभाई थी।  इस अवसर पर बाली जैन संघ के अध्यक्ष व श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बाबूलाल भूरमलजी मंडलेचा का हार पहनाकर स्वागत किया।सभा को संबोधित करते हुए परमार ने कहा कि सभी के साथ मिलकर समाज व संस्था के लिए सेवा करेंगे। श्री रानी जैन संघ व समाज के कर्णधारो ने दोनो उम्मीदवारो का भव्य स्वागत किया व बधाई दी। प्रदीप राठौड़ ने कहा की समाज में चुनाव प्रथा बंद होनी चाहिए व योग्य व्यक्ति को योग्य स्थान पर बैठाकर समाज व संस्था हित में सेवा करने का मौका देना चाहिए तभी समाज की का विकास होगा और दिशा मिलेगी। इस निर्णय का उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वागत...

इंडियन रिपोटर्स इंटरनॅशनल नॅशनल मीडिया के सचिव बने संजय कुमार कोटेचा

चित्र
22 राज्यों में कुल 65हजार सदस्य परभणी :-  इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन इंटरनेशनल, नई दिल्ली के नॅशनल मीडिया सचिव के रूप मे संजय कुमार कोटेचा की नियुक्ति की गयी है।यह संस्थान पत्रकारों की देश में सबसे बडी संगठन है,जो पत्रकारों के हितों के लिए काम करती है, उनकी समस्याओं का समाधान करती है। इसके देशभर मे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 22 राज्यों में कुल 65 हजार सदस्य हैं। पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी कोटेचा पिछले चार दशकों से विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं मीडिया के माध्यम से जनहित के लिये कार्य कर रहे है। उसी तरह समाचार पत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए,और नई दिल्ली में भारत सरकार के समाचार पत्र पंजीकरण कार्यालय से पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए देश भर मे लगातार कार्य कर रहे है।वे इरा के महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष के पद के अलावा, महिला उन्नति संस्था महाराष्ट्र समन्वयक और महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के क्लू इंटेलिजेंस डिटेक्टिव विभाग के प्रभारी के रूप में काम कर रहे है।उनके सहयोग के कारण छोटे समाचार पत्रों से लेकर बड़े दैनिक समाचार पत्रों के पं...

कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के.सी) म.सा. 7 अप्रेल को भायंदर में

चित्र
पांच वर्ष बाद आगमन भायंदर :- परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री प्रेम सूरीश्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोपसक,परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा 7 अप्रेल को भायंदर पधार रहे हैं।9 अप्रेल को उनका मुंबई में भव्य प्रवेश होगा। प्रखर प्रवचनकार व पन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा.,श्री कुलरक्षित विजयजी म.सा.आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा।गच्छाधिपति बनने के बाद गुरुदेव पहलीबार भायंदर पधार रहे हैं।भायंदर में भी उनके आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है।गुजरात के विभिन्न शहरों से होते हुए महाराष्ट्र के जीरावला,नाकोड़ा धाम,महावीर धाम आदि जगहों पर धर्म आराधना करते हुए 7 व 8 अप्रेल को भायंदर व 9 अप्रैल को मुंबई में प्रवेश होगा ।

डॉ. विवेक द्विवेदी एएमसी के अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था हैं एएमसी भायंदर :-  देश में डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था अशोसिएसन ऑफ मेडिकल कंसलटेंट (एएमसी)के अध्यक्ष पद पर डॉक्टर विवेक द्विवेदी की नियुक्ति की गई है  डॉक्टर विवेक द्विवेदी पिछले 30 वर्षों से मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत है। ऑथोपेडिक सर्जन डॉ. द्विवेदी मीरा रोड-भायंदर में जाना माना नाम है।डॉ. द्विवेदी ने बताया कि उन्हें अध्यक्ष पद की जवाबदारी दी गई है। एएमसी डॉक्टरों की मजबूत और सबसे बड़ी संस्था है, जिसमें 14 हजार 539 डॉक्टर जुड़े हुए व इसकी शुरुआत 1972 गई थी।

सबसे अधिक संयम पर्यायी श्री कान गुरुदेव का समाधी मरण

चित्र
आओ सभी आज मिलकर पुकारें दे दो दरश हमकों गुरुजी हमारें थांदला श्रीसंघ ने कान गुरुदेव के उपकारों का याद करते हुए दी श्रद्धांजलि थांदला। उन्हें कभी नही देखा पर उसकी जरूरत क्या होगी ..? मेरे गुरुवर से भला अलग भगवान की मूरत क्या होगी के भाव मन में संजोए थांदला श्रीसंघ ने वर्तमान समय में जिन शासन के सबसे बड़े संयम पर्याय के पालनहार जन जन कि आस्था के केंद्र महान तपस्वी रत्न पूज्य गुरुदेव के उपकारों को याद करते हुए उनके 92वें जन्म दिवस के साथ ही समाधि मरण पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए यहाँ विराजित परम विदुषी महासती पूज्या श्री निखिलशीलाजी म.सा. आदि ठाणा - 4 के पावन सानिध्य में गुणानुवाद सभा का आयोजन किया। धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए पूज्य श्री निखिलशीलाजी म.सा. ने कहा कि गुरुदेव का अनेक संघों पर अनंत उपकार रहा है। जिन शासन में भगवान आदिनाथ के समय से ही अनेक परिवारों ने सामूहिक संयम ग्रहण किया था उसी परंपरा में आज भी अनेक परिवार दीक्षित हो रहे है ऐसे में पूज्य श्री लालमुनिजी (पिता), पूज्य श्री मानमुनिजी (भाई), पूज्य श्री मैनाकुंवरजी (बहन) के साथ आपकी महज 11 वर्ष कुछ अधिक की आयु में एव...

थांदला में सामूहिक वर्षीतप आराधना का शुभारंभ

चित्र
पहलीबार हो रहे सामुहिक तप जीवन जैन /नागदा थांदला :- तप प्रधान जिन शासन में धर्म तीर्थ प्रणेता प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ ऋषभदेव भगवान के जन्म व दीक्षा कल्याणक दिवस कार्तिक के कृष्ण पक्ष की अष्टमी से जैन धर्मावलंबी में वर्षीतप की आराधना प्रारम्भ करने का विधान है। करीब 13 माह 13 दिन तक चलने वालें इस तप को करने वालें आराधक एक दिन के अंतर से केवल गर्म व धोवन पानी के आधार पर निराहार रहकर उपवास तप करते है जो दूसरे वर्ष वैशाख के शुक्ल तृतीया (अक्षय तृतीया/ आखा तीज) के दिन पूर्ण होती है। जिन शासन गौरव का शताब्दी वर्ष चल रहा है ऐसे में इस बार थांदला श्रीसंघ में वर्षीतप की समुहिक आराधना का जबरजस्त माहौल है। जिसे लेकर थांदला संघ के दानदाताओं ने भी उदारता से दानराशि लिखवाई है, वही करीब 60 तप आरधक वर्षीतप की आराधना में सम्मिलित हुए है जो थांदला नगर में पहली बार दीर्घकालिक सामूहिक आराधना में रिकार्ड है। यह है वर्षीतप तपस्या में शामिल तप आरधक संघ अध्यक्ष भरत भंसाली इस बार लगातार 19 वां व आशा झमकलाल श्रीमाल 13 वां वर्षीतप के तपस्वी के अलावा अनुपमा एवं मंगलेश श्रीश्रीमाल, अनिता रजनीकांत लोढ़ा, कामिनी अरविन्...

अक्षयकुमार ने पर्युषण में नवकारशी व चोविहार का लिया संकल्प

चित्र
जैनाचार्य हंसरत्न सूरीश्वरजी का 100वां मासक्षमण का अक्षयकुमार ने करवाया पारणा पिछले 22 सालों में 13 साल उपवास: 8 मासक्षमण और करेंगे अभूतपूर्व अवसर: विश्व शांति का संदेश दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से पिछले 22 वर्षों में 13 वर्ष केवल उबला पानी पीकर गुजारने वाले तपस्वी रत्न आचार्य भगवंत हंसरत्न सूरीश्वरजी महाराज की 100 वे मासक्षमण का पारणा एनएससीआई में संपन्न हूआ। रविवार को वर्ली में आयोजित कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता और जैन धर्म के वैज्ञानिक सिद्धांतों के अनुयायी अक्षय कुमार भी मौजूद रहे और उन्होंने तपस्वीरत्न का आशीर्वाद प्राप्त किया।यह पहली बार है कि प्राचीन या पुरातन काल में जैन धर्म में इतनी कठोर तपस्या की गई है। मुंबई :-   विश्व शांति और अहिंसा का संदेश दुनिया के कोने-कोने में फैलाने के उद्देश्य से तपस्या कर रहे जैनाचार्य हंसरत्न सूरीश्वरजी ने लगातार सातवीं बार 180 उपवास पूरे किए और आज उनकी उपस्थिति में अपना शतक तोड़ा। वर्ली के नेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में हजारों लोग उपस्थित थे। इसके साथ ही उन्होंने जैन धर्म के इतिहास में सबसे लंबे और कठिन उपवास पूजा का रिक...

वर्षीतप प्रारंभ करने का दिन 2 अप्रैल 2024

चित्र
 वर्षीतप प्रारंभ करने का दिन 2 अप्रैल 2024 भगवान आदिनाथ का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक - चैत्र वदि अष्टमी! रीतू जैन जि नको भी वर्षीतप प्रारंभ करना है वो विधिनुसार प्रभु ऋषभ के जन्म व दीक्षा कल्याणक वाले दिन से ही वर्षीतप प्रारंभ करे।आने वाली 15 मार्च 2023 को प्रभु आदिनाथ का जन्म व दीक्षा कल्याणक है।आप सभी इस दिन से वर्षीतप प्रारंभ कर सकते है। वर्षीतप में अपने शारीरिक सामर्थ्य के अनुसार एक दिन उपवास, आयंबिल, एकासना और दूसरे दिन पारणा इस प्रकार तप की आराधना होती है।  पारणे में बीयासना भी कर सकते है और खुला भी रख सकते है।तपस्या आरंभ करने से पूर्व इस बात का पूर्ण ध्यान रखा जाता है कि प्रति मास की चौदस को उपवास करना आवश्यक होता है। इस प्रकार का वर्षीतप करीबन 13 मास और दस दिन का हो जाता है। उपवास में केवल गरम पानी का सेवन किया जाता है।