काशिमीरा में पीआरपी कार्यालय का उदघाटन

कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन


🔷 भाईंदर। हाल ही में काशिमीरा नाका स्थित नेशनल हाइवे क्रमांक-8 पर पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी, काशिमीरा विभाग के कार्यालय का उदघाटन प्रा. जोगेंद्र कवाड़े ने किया। पीआरपी मीरा-भाईंदर के जिलाध्यक्ष अज़मल हसन पटेल हैं।

ज्ञात हो कि, पीआरपी नेता प्रा. जोगेंद्र कवाड़े ने काशिमीरा में पीआरपी का कार्यालय फीता काटकर तथा भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उदघाटन किया। इस मौके पर पीआरपी राष्ट्रीय मीरा-भाईंदर के जिल्हाध्यक्ष अजमल हसन पटेल शफ़ीक अहमद सुलतानपुरी , उत्तमराव नाईक , गणेश हडगर , राजू तोरणे रहमान अजमल पटेल , इमरान अजमल पटेल , चंद्रमणी मनवर प्रकाश तायडे , अर्जुन तायडे,  राजू गोयल , भास्कर वल्लाकाठी,  अक्षय वाघमारे , प्रवीण कांबळे रेखाताई, कांताबाई आदि सक्रिय पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।