प्रताप फाउंडेशन द्वारा महारक्तदान शिविर संपन्न

 पत्रकारों ने भी किया रक्तदान


भायंदर :- 
मीरा भायंदर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था प्रताप फ़ाउंडेशन द्वारा आज शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के जन्मदिन के अवसर पर महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सैकड़ो रक्तदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान शिविर में भाग लिया। 

मीरा रोड स्थित शिवार गार्डन में आयोजित शिविर में आठ पत्रकारों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर शिवसेना पदाधिकारी व  कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक तथा प्रताप फाउंडेशन के अध्यक्ष विधानसभा चुनाव प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी सेवाओं की सराहना की। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के रूप में ज़िला प्रमुख राजु भोईर, वरिष्ठ सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, वरिष्ठ समाजसेवी विकास पाटिल ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अजय दुबे, उत्तर भारतीय महिला मोर्चा की जिला प्रमुख एडवोकेट अरुणा पांडे, शिवसेना यूनियन नेता मुस्तफा वनारा, ज्योति शर्मा, सत्यप्रकाश पांडे, राजबहादुर सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रिसेन सिंह (शिवा), कपिल परमार ,धर्मेंद्र सिंह, जगदीश नायक, पिंटू सिंह, सुधीर सिंह, रूपेश आदि का सराहनीय योगदान रहा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।