कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के.सी) म.सा. 7 अप्रेल को भायंदर में

पांच वर्ष बाद आगमन


भायंदर :-
परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री प्रेम सूरीश्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोपसक,परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा 7 अप्रेल को भायंदर पधार रहे हैं।9 अप्रेल को उनका मुंबई में भव्य प्रवेश होगा।

प्रखर प्रवचनकार व पन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा.,श्री कुलरक्षित विजयजी म.सा.आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा।गच्छाधिपति बनने के बाद गुरुदेव पहलीबार भायंदर पधार रहे हैं।भायंदर में भी उनके आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है।गुजरात के विभिन्न शहरों से होते हुए महाराष्ट्र के जीरावला,नाकोड़ा धाम,महावीर धाम आदि जगहों पर धर्म आराधना करते हुए 7 व 8 अप्रेल को भायंदर व 9 अप्रैल को मुंबई में प्रवेश होगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।