थांदला में सामूहिक वर्षीतप आराधना का शुभारंभ

पहलीबार हो रहे सामुहिक तप

जीवन जैन /नागदा


थांदला :-
तप प्रधान जिन शासन में धर्म तीर्थ प्रणेता प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ ऋषभदेव भगवान के जन्म व दीक्षा कल्याणक दिवस कार्तिक के कृष्ण पक्ष की अष्टमी से जैन धर्मावलंबी में वर्षीतप की आराधना प्रारम्भ करने का विधान है। करीब 13 माह 13 दिन तक चलने वालें इस तप को करने वालें आराधक एक दिन के अंतर से केवल गर्म व धोवन पानी के आधार पर निराहार रहकर उपवास तप करते है जो दूसरे वर्ष वैशाख के शुक्ल तृतीया (अक्षय तृतीया/ आखा तीज) के दिन पूर्ण होती है। जिन शासन गौरव का शताब्दी वर्ष चल रहा है ऐसे में इस बार थांदला श्रीसंघ में वर्षीतप की समुहिक आराधना का जबरजस्त माहौल है। जिसे लेकर थांदला संघ के दानदाताओं ने भी उदारता से दानराशि लिखवाई है, वही करीब 60 तप आरधक वर्षीतप की आराधना में सम्मिलित हुए है जो थांदला नगर में पहली बार दीर्घकालिक सामूहिक आराधना में रिकार्ड है।

यह है वर्षीतप तपस्या में शामिल तप आरधक

संघ अध्यक्ष भरत भंसाली इस बार लगातार 19 वां व आशा झमकलाल श्रीमाल 13 वां वर्षीतप के तपस्वी के अलावा अनुपमा एवं मंगलेश श्रीश्रीमाल, अनिता रजनीकांत लोढ़ा, कामिनी अरविन्द रूनवाल, सरोज नगीनलाल शाह, अर्चना राजेश गादीया, रेखा एवं रवि लोढ़ा, नीता चंद्रकांत छाजेड़, रंजना श्रेणीक गादीया, अमिता प्रदीप गादीया, सुनीता जितेंद्र घोड़ावत, रजनी दिनेश मेहता, राजल प्रकाशचंद्र तलेरा, स्नेहलता मुकेश चौधरी, प्रीति जितेंद्र चौरड़िया, शकुंतला प्रकाशचन्द्र शाहजी, सपना प्रदीप व्होरा, हेमा प्रवीण मेहता, स्नेहलता अशोक व्होरा, मंजूबाला रजनीकांत नाहर, आशा नाहटा, राजल राजेश कुवाड़, इंदु कमलेश कुवाड़, अलका संजय व्होरा, सुधा रमेशचन्द्र शाहजी, मंजूला सूरजमल श्रीमाल, रेखा उमेश पीचा, सुमित कांकरिया, पवन नाहर, ललित भंसाली, चन्दा अनिल भंसाली, सुनीता संजय श्रीश्रीमाल, कुलदीप विमल छाजेड, प्रियंका जीतेन्द्र डांगी, दीपक चौधरी, हँसा अभय रूनवाल, रीता महेश व्होरा, सूरजमल श्रीमाल, प्रवीणा सेठिया, किरण प्रमोद पावेचा, श्वेता कुशाग्र चौधरी, विभा संतोष श्रीमाल, कला व अभय खिवेसरा, शोभा नाग सेठिया, नम्रता कटारिया, अंगूर बाला लुणावत, स्नेहलता व अशोक मोदी, आभा चंद्रकांत पीचा, रूचि शाहजी, राजेंद्र श्रीमार, लता सोनी, वंदना इंदर रूनवाल, कुमारी ख़ुशी रखब लुक्कड़, अंगूरबाला मुथा, विनोद श्रीमाल, भावना कपिल शाहजी, माधुरी छाजेड़, ममता कमलेश तलेरा, विमल पीचा, पिंकी पावेचा, किरण अनिल शाहजी, मंजू चौरड़िया, अनिता विजय पोरवाल एवं बुद्धिलाल कांकरिया आदि तप आराधकों ने दृढ़ भावों के साथ वर्षीतप की आराधना प्रारम्भ की है तो इन नामों में से कुछ ने एक माह के लिए वर्षीतप के प्रारंभिक शुरूआत में अपना मन बनाया है। उक्त सभी वर्षीतप आराधक तपस्वियों के पारणें संघ द्वारा स्थानीय महावीर भवन पर रखे गए है जिसकी व्यवस्था के लिए आधार स्तम्भ के साथ ही लाभार्थी भी तय किये है। पहले वर्षितप के पारणें का लाभ मंगलेश नरेंद्रकुमार श्रीश्रीमाल परिवार ने लिया है जिसकी व्यवस्था संघ अधीन समस्त संस्थाओं द्वारा की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।