प्रभुजी के परिकर व श्री नाकोड़ा भैरव देव का प्रतिष्ठा महोत्सव

गच्छाधिपति कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K C) करेंगे निश्रा प्रदान


मुंबई :-
धर्मधरा मुंबई-गोरेगाँव की धन्यधरा पर श्री धाम क्लासिक के प्रांगण में श्री नेमि-भक्ति-प्रेम जैन संघ के तत्वावधान में प्रभुजी के परिकर एवं श्री नाकोड़ा भैरव देव का भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है।

संघ के मदनराज सांड ने बताया कि श्री गुरुप्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा.,पन्यास प्रवर कुलदर्शन विजयजी म.सा.,मुमिराज कुलरक्षित विजयजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार 27 अप्रेल को सुबह 6:30 बजे  नूतन बींब एवं गुरुभगवंतो का मंगल प्रवेश,9:30 बजे : श्री देवी पट्ट पूजन हवन,शाम 6:30 बजे संध्या भक्ति (जिनालय में) तथा रविवार 28 अप्रेल को सुबह 9:00 बजे शुभ मंगलमुहूर्त में प्रतिष्ठा महोत्सव, दोपहर 12:39 बजे से श्री लघु शांतिस्नात्र पूजन का आयोजन होगा।

इस अवसर पर प्रभु के परिकर प्रतिष्ठा के लाभार्थी वीणाबेन जयचंदभाई महेता,श्री नाकोड़ा भैरव देव भराने के लाभार्थी श्रीमती तारा मोना पुनीत महेता व श्री नाकोड़ा भैरव देव प्रतिष्ठा के लाभार्थी संजय मदनराजजी सांड परिवार हैं।श्री नेमि-भक्ति-प्रेम चेरीटेबल ट्रस्ट ने महोत्सव में सकल संघों को उपस्थित रहने की विनंती की हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।