सादड़ी राणकपुर मंडल ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

200 से ज्यादा बच्चों ने लिया हिस्सा


भायंदर :- 
श्री सादड़ी राणकपुर मंडल मीरा भाईंदर द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 200 से बच्चों ने हिस्सा लिया।

 भायंदर (वेस्ट) स्थित वालचन्द हाइट्स के प्रांगण में  आयोजित प्रतियोगिता के अतिथि प्रकाश तलेसरा,भरोसा सेल की उप निरीक्षक तेजस्विनी शिंदे,राजू तिलकधारी,मंगेश कड, कमीर कापड़िया,रुविका दुग्गल, मंगला पाटिल,अजित पाटिल उपस्थित थे।प्रकाश तलेसरा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।

साथ ही जजेज की भूमिका डॉ नाजनीन शेख, एकता कोठारी, अविशा शाह, नीलम बाफना,विधि भंडारी, चारु हिंगड़, तसिन शाह, मयंक सर ने निभाई।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अपेक्षा रितेश शाह , युग बागरेचा द्वितीय हिरद्यांश जैन, निवि मेहता और तीसरे स्थान पर जयेश नितिन मांगले, धृति रहे बाकी सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।