गच्छाधिपति आचार्य श्री नरदेव सागर सूरीश्वरजी म.सा.भायंदर में

बावन जिनालय में भव्य दीक्षा महोत्सव


भायंदर :-
आगमोद्धारक श्री आनंद सागरसूरि समुदाय के श्री ज्ञानतीर्थ पूज्य आगमोद्धारक श्री सागरानंदसूरि समुदाय में वचनसिद्ध, शासन प्रभावक, प्रकांड विद्वान परम पूज्य आचार्य श्री नरदेव सागर सूरीश्वरजी महाराजा का आज शनिवार को भायंदर बावन जिनालय में भव्य प्रवेश होगा।गुरुदेव गच्छाधिपति बनने के बाद पहलीबार भायंदर पधार रहे हैं।

गुरुदेव के साथ अध्यात्म पथ प्रदर्शक श्री विनीत सागरजी,चुस्त संयमी हेमसागरजी,वर्धमान तपोनिधी पद्मकीर्ति  सागरजी, ओजस्वी प्रवचनकार विनम्र सागरजी आदि ठाणा के साथ साध्वी आत्मगुणा श्रीजी,अनंतगुणा श्रीजी,साध्वी सिद्धिपूर्णा श्रीजी आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा।वे श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन संघ के तत्वावधान में मुमुक्षु कीर्तिभाई शाह व जयश्रीबेन कीर्तिभाई शाह को दीक्षा प्रदान करेंगे।

(विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।