पन्यास चारित्ररत्न विजयजी का चातुर्मास भायंदर में

पूरे परिवार ने ली हैं दीक्षा


भायंदर :-
परम पूज्य 451 दीक्षा दानेश्वरी आचार्य श्री गुणरत्न सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य रत्न आचार्य श्री रश्मिरत्नसूरीश्वरजी म.सा. के प्रशिष्यरत्न परम पूज्य प्रवचन प्रभावित पन्यास प्रवर श्री चारित्ररत्नविजयजी म.सा.का इस वर्ष का चातुर्मास श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन संघ,भायंदर (वेस्ट) में होगा। दीक्षा के बाद गुरुदेव पहलीबार भायंदर पधारे हैं।आपके पूरे परिवार ने दीक्षा लेकर जीवन शासन को समर्पित किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।