आचार्य अक्षयबोधिजी व प्रखर प्रवचनकार महाबोधि सूरीश्वरजी का आज प्रवेश

दो दिवसीय प्रवचन श्रेणी का भव्य आयोजन


भायंदर :-
 श्री जीरावला पार्श्वनाथ जैन संघ, के प्रांगण में परम पूज्य प्रवचन प्रभावक आचार्य श्री अक्षयबोधि सूरीश्वरजी म.सा.एवं प्रवचन शिखर परम पूज्य आचार्य श्री महाबोधि सूरीश्वरजी म.सा. का भायंदर में दो दिवसीय प्रवचन श्रेणी का आयोजन किया गया है।

प्रथम दिवस,शनिवार 27 अप्रैल को आचार्य श्री का सामैया सुबह  8:30 बजे फ्लाई ओवर ब्रिज के पास से शुरू होगा।आचार्य श्री सुबह 9 बजे "क्रांति थी प्रतिक्रांति"विषय पर बालाजी बेंक्वेट हाल,पहला माला,150 फ़ीट रोड, ब्रिज के पास में व द्वितिय दिवस-रविवार 28 अप्रैल को सुबह 8.30 सामैया बालाजी काम्प्लेक्स गेट से नूतन उपाश्रय,महेश्वरी भवन रोड, शुभम आर्केड, फायर ब्रिगेड ऑफिस के पास,भायंदर (वेस्ट) में होगा जंहा गुरुदेव सुबह 9बजे "सुख नु सरनामु"विषय पर प्रवचन होगा।ज्योत बिल्डिंग उपाश्रय में प्रतिकमण शाम 7/30 बजे से शुरू होगा।

परम पूज्य आचार्य श्री की स्थिरता श्री जीरावला जैन संघ, ज्योत बिल्डिंग,पहला माला, बालाजी कॉम्प्लेक्स,भायंदर(वेस्ट)  में रहेगी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।