श्री हनुमान जनमोत्स्व धामधुम से मनाया

मीरा भायंदर के हनुमान मंदिरों में आयोजन


मीरा भायंदर :-
भायंदर (वेस्ट) के मांडली तलाव के पास स्थित श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट संचालित शहर के सबसे पुराने व ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में भी जन्मोत्सव उत्साह से मनाया गया।विविध कार्यक्रमों के अलावा महाभण्डारा भी हुआ।इस अवसर पर विधायक गीता जैन,मुस्लिम समाज के फारूक कुरेशी,राकेश अग्रवाल,दीपक जैन, शांतिलाल थानवी,अलशान कुरेशी आदि उपस्थित थे।ट्रस्ट मंडल ने उपस्थित मेहमानों का स्वागत किया।

भायंदर (वेस्ट) के मांडली तलाव के पास स्थित शहर के सबसे पुराने व ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में भी जन्मोत्सव उत्साह से मनाया गया।विविध कार्यक्रमों के अलावा महाभण्डारा भी हुआ।इस अवसर पर विधायक गीता जैन,मुस्लिम समाज के फारूक कुरेशी,राकेश अग्रवाल, शांतिलाल थानवी आदि उपस्थित थे।ट्रस्ट मंडल ने उपस्थित मेहमानों का स्वागत किया।


गीता नगर स्थित श्री सालासर धाम में श्री सालासर सेवा संस्था द्वारा जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह 6.39 बजे जन्मोत्सव,सुबह 11.45,ध्वजापूजन महाप्रसाद,दोपहर 12.30 से सुंदरकांड,दोपहर 3 बजे से गौ सेवा सुंदरकांड मित्र मंडल द्वारा प्रस्तुति व शाम 7.45 से श्री  सालासर धाम भक्ति मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।